
वाशिंगटन। थाईलैंड और कंबोडिया विवाद (Thailand and Cambodia dispute) के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) का मुद्दा छेड़ दिया। उन्होंने कहा कि व्यापार का इस्तेमाल कर युद्ध रोकना उनके लिए सम्मान की बात है। खास बात है कि ट्रंप कई मौकों पर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का श्रेय ले चुके हैं। जबकि, भारत सरकार ने साफ किया है कि यह फैसला द्विपक्षीय था और पाकिस्तान के अनुरोध के बाद सीजफायर किया गया था।
रविवार को ट्रंप ने कहा, ‘यह मेरे लिए आसान होगा, क्योंकि मैंने भारत और पाकिस्तान का समाधान कराया है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं जब तक बातचीत खत्म करता, मुझे लगता है कि वे समझौता करना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अगर मैं व्यापार का इस्तेमाल युद्ध के समाधान में कर सकता हूं, तो यह मेरे लिए सम्मान की बात है।’ ट्रंप ने शनिवार को ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट किया कि उन्होंने थाईलैंड और कंबोडिया के नेताओं से बात की और सुझाव दिया कि यदि संघर्ष जारी रहा तो वह किसी भी देश के साथ व्यापार समझौतों पर आगे नहीं बढ़ेंगे।
मलेशिया में होगी बैठक
थाईलैंड और कंबोडिया के नेता संघर्ष समाप्त करने के लिए मलेशिया में बैठक करेंगे। थाईलैंड के प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी। थाईलैंड और कंबोडिया के सैनिकों के बीच सीमा पर हो रहे संघर्ष को चार दिन हो गए हैं, जिसमें अब तक 34 लोगों की जान जा चुकी है तथा 1.68 लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता जिरायु हुआंगसाप ने बताया कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री फुमथाम वेचायाचाई, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के निमंत्रण पर सोमवार को आयोजित होने वाली वार्ता में शामिल होंगे। जिरायु ने कहा कि फुमथाम के कंबोडियाई समकक्ष हुन मानेट भी वार्ता में शामिल होंगे, हालांकि कंबोडियाई अधिकारियों ने इसकी तत्काल पुष्टि नहीं की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved