img-fluid

ट्रंप ने फिर लिया क्रेडिट, बोले- भारत-पाक संघर्ष रोकने में उनकी अहम भूमिका, इससे टल गई परमाणु तबाही

May 31, 2025

वाशिंगटन। अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने शुक्रवार को फिर दावा किया कि भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan ceasefire) के बीच संघर्ष को रोकने में उनकी भूमिका निर्णायक रही। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसके कारण संभावित परमाणु तबाही (Nuclear devastation) टल गई। दूसरी ओर भारत ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद हुआ संघर्षविराम पूरी तरह सैन्य निर्णय था न कि किसी बाहरी दबाव का परिणाम।


ट्रंप ने कहा, “हमने भारत और पाकिस्तान को लड़ने से रोका। यह एक परमाणु आपदा बन सकता था। मैं भारत और पाकिस्तान के नेताओं का और अपनी टीम का धन्यवाद करता हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि व्यापार उनकी कूटनीतिक पहल का मुख्य कारण था। ट्रंप ने कहा, “हम उन लोगों से व्यापार नहीं कर सकते जो एक-दूसरे पर गोली चला रहे हों और परमाणु हथियारों का उपयोग कर सकते हों।”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “उन देशों के महान नेता हैं और उन्होंने समझा और वे सहमत हुए और यह सब बंद हो गया। हम दूसरों को लड़ने से रोक रहे हैं। हमारे पास दुनिया की सबसे महान सेना है। हमारे पास दुनिया के सबसे महान नेता हैं।”

भारत का जवाब, हमारी सेना के कारण हुआ संघर्षविराम
भारत सरकार ने ट्रंप के दावे को खारिज करते हुए गुरुवार को दोहराया कि 10 मई को हुआ संघर्षविराम दोनों देशों की सेनाओं के बीच सीधे संपर्क का परिणाम था न कि अमेरिका की मध्यस्थता का। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जर्मन अखबार Frankfurter Allgemeine Zeitung को दिए इंटरव्यू में कहा, “संघर्षविराम का निर्णय दोनों देशों के सैन्य कमांडरों के सीधे संपर्क से हुआ। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के वायु ठिकानों और वायु रक्षा प्रणाली को अक्षम कर दिया था।”

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, “तो मुझे किसका धन्यवाद करना चाहिए? मैं भारतीय सेना का धन्यवाद करता हूं, जिनकी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान संघर्ष रोकने को तैयार हुआ।”

ऑपरेशन सिंदूर- आतंक के ठिकानों पर सर्जिकल वार
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के 9 ठिकानों पर सफल हमला किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अभियान में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया।

Share:

  • ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल... कांग्रेस में खुलकर सामने आए मतभेद, BJP ने लपका मुद्दा

    Sat May 31 , 2025
    नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव (India-Pakistan Tension) और उसके राजनीतिक असर के बीच कांग्रेस (Congress) के भीतर मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं। वहीं भाजपा (BJP) इस मौके पर कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रवाद पर कथित कमजोरी को मुद्दा बना रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां पाकिस्तान पर कार्रवाई की सफलता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved