img-fluid

ईरान पर ट्रंप के हमले का कुछ खास असर नही, अमेरिकी रिपोर्ट ने ही किया दावा

June 25, 2025

नई दिल्‍ली । ईरान(Iran) पर अमेरिका (America)की तरफ से किए गए हमलों का खास(special of attacks) असर नहीं पड़ा है। हाल ही में सामने आई एक अमेरिकी रिपोर्ट(American Report) में ऐसा दावा किया जा रहा है। हालांकि, व्हाइट हाउस ने इस आकलन को खारिज कर दिया है। दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि यूएस के हमले में ईरान के परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से खत्म हो गया है। फिलहाल, ईरान और इजरायल के बीच भी सीजफायर लागू है।

अमेरिका की खुफिया एजेंसी की शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले में ईरान के परमाणु ठिकाने तबाह नहीं हुए हैं। इसमें कहा गया है कि संभावनाएं हैं कि कार्यक्रम कुछ महीने पिछड़ सकता है। सीएनएन ने पहले इस डिफेंस इंटेलीजेंस आकलन रिपोर्ट की जानकारी दी थी। अमेरिका ने फोर्दो, नतांज और इशफाहां पर हमले किए थे।


हमलों का आकलन के जानकार दो लोगों ने सीएनएन से बातचीत में बताया कि ईरान का यूरेनियम भंडार नष्ट नहीं हुआ है। इनमें से एक का कहना है कि सेंट्रीफ्यूजेस अब भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा है कि DIA का आकलन यह है कि अमेरिका ने उन्हें ज्यादा से ज्यादा कुछ महीनों के लिए पीछे धकेल दिया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि ईरान के यूरेनियम का कम से कम कुछ हिस्सा अमेरिका हमलों से पहले अलग-अलग स्थानों पर पहुंचा दिया गया था।

व्हाइट हाउस ने रिपोर्ट को नकारा

व्हाइट हाउस ने इस आकलन रिपोर्ट को नकार दिया है। एक बयान में कहा गया, ‘इस कथित आकलन का लीक किया जाना स्पष्ट रूप से राष्ट्रपति ट्रंप का अपमान करने और उन बहादुर पायलटों को बदनाम करने का स्पष्ट रूप से प्रयास है, जिन्होंने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को तबाह करने के मिशन को बखूबी अंजाम दिया है।’ आगे कहा गया है, ‘सभी जानते हैं कि जब आप निशाने पर 30 हजार पाउंड बम गिराते हैं, तो क्या होता है।’

ईरान के तीन परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाए जाने से जुड़ी जानकारी देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के शीर्ष खुफिया अधिकारी अमेरिकी संसद के सदस्यों के समक्ष पेश होंगे और गोपनीय जानकारी सहित वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे। ट्रंप प्रशासन के खुफिया अधिकारी कतर में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को ईरान द्वारा निशाना बनाए जाने के एक दिन बाद मंगलवार को कांग्रेस सदस्यों के सवालों का सामना करेंगे।

Share:

  • IIIT के BTech छात्र को मिला रिकॉर्ड 1.45 करोड़ का पैकेज, MTech वालों को भी शानदार जॉब ऑफर

    Wed Jun 25 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) प्रयागराज(Prayagraj) के बीटेक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (B.Tech Information Technology) ब्रांच के विपुल जैन (Vipul Jain)को 1.45 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला है। यह संस्थान की स्थापना से लेकर अब तक का सबसे बड़ा प्लेसमेंट ऑफर है। यह ऑफर अमेरिका की एक अंतरराष्ट्रीय रूब्रिक की ओर से मिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved