img-fluid

यूक्रेन को लेकर ट्रंप हुए अस्थिर, यूरोपीय नेता भी असमंजस में; ब्रिटेन-फ्रांस ने की बैठक

September 04, 2025

लंदन। रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच युद्ध समाप्त होते नहीं देखकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) जहां एक तरफ अस्थिरता के दौर से गुजर रहे हैं, तो वहीं यूरोप भी अब असमंजस में पड़ गया है। अगर किसी परिस्थिति में युद्ध खत्म होता है तो इसके बाद यूक्रेन को दी जाने वाली सुरक्षा गारंटी क्या और कैसी होगी, इस पर चर्चा के लिए पेरिस (Peris) में गुरुवार को एक अहम बैठक हुई। इस दौरान यूरोपीय देशों के बीच गहरा असमंजस देखने को मिला। जहां एक ओर युद्ध अब भी बेरोकटोक जारी है और संघर्ष विराम की कोई ठोस उम्मीद नजर नहीं आ रही है, वहीं दूसरी ओर यह सवाल भी अनुत्तरित रहा कि भविष्य में अमेरिका इस सुरक्षा व्यवस्था में कैसी भूमिका निभाएगा।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के किए जा रहे प्रयासों के दौरान पिछले कई महीनों से यूरोपीय देश यूक्रेन को समर्थन देने के मुद्दे पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। चर्चा का केंद्र बिंदु यह है कि अगर युद्ध रुकने के बाद रूस दोबारा आक्रमण करता है, तो उससे सैन्य रूप से कैसे निपटा जाएगा।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर दोनों ने जोर देकर कहा कि यूक्रेन को दी जाने वाली किसी भी सैन्य सुरक्षा गारंटी में अमेरिका की भागीदारी अनिवार्य है। डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत तो दिए हैं कि अमेरिका इस प्रक्रिया में शामिल हो सकता है, लेकिन उन्होंने अब तक कोई स्पष्ट रुख नहीं अपनाया है। न ही उन्होंने युद्धविराम की मांग की है और न ही रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने की पहल की है।

Share:

  • Instagram में आ रहा कमाल का फीचर, Reels देखते-देखते कर पाएंगे कई काम

    Thu Sep 4 , 2025
    डेस्क। Instagram में जल्द ही कई नए फीचर्स (New Features) जुड़ने वाले हैं। मेटा (Meta) अपने फोटो (Photo) और वीडियो (Video) शेयरिंग प्लेटफॉर्म के लिए खास फीचर (Special Features) टेस्ट कर रही है। YouTube, WhatsApp जैसे प्लेटफॉर्म की तरह ही इंस्टाग्राम का यह फीचर यूजर्स को रील्स देखते-देखते फोन यूज करने की आजादी देगा। रिपोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved