img-fluid

ट्रंप ने 13वीं बार भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम का दावा किया, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से पूछे सवाल

June 14, 2025

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को एक बार फिर कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) ट्रंप विभिन्न मौकों पर 13 बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच संघर्ष विराम (Ceasefire) कराया। कांग्रेस ने पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) इन दावों के बारे में कब बोलेंगे। कांग्रेस नेता और पार्टी के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh)  ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति 13 बार दावा कर चुके हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी लगातार इस पर चुप्पी साधे हुए है।


सोशल मीडिया पोस्ट में जयराम रमेश ने विभिन्न रिपोर्ट्स का हवाला देकर बताया कि कब-कब राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराने की बात कही। उन्होंने लिखा कि जब भारत अहमदाबाद विमान हादसे के दुख से ग्रस्त है, ऐसे समय में राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान में संघर्ष विराम कराने का दावा किया। इससे पहले कल भी केनेडी सेंटर में उन्होंने ऐसा कहा था। प्रधानमंत्री कब तक इस पर चुप्पी साधे रखेंगे। इससे पहले गुरुवार को जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘ऐसी खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तानी सेना के प्रमुख आसिम मुनीर को अमेरिका के आर्मी डे पर आमंत्रित किया गया है। यह खबर भारत के लिए कूटनीतिक के साथ ही रणनीतिक रूप से भी बड़ा झटका है।’

Share:

  • Google releases Android 16, the way to install is easy

    Sat Jun 14 , 2025
    New Delhi: Google has rolled out the latest Android 16 update. Under the latest version, users will get to see many new features and refreshed interface. Google has released Android 16 QPR1 Beta 2 version for Pixel smartphone users. This is not a stable version of Android 16. Android 16 QPR1 Beta 2 focuses on […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved