
नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र (Monsoon Session) सोमवार से शुरू हुआ. विपक्ष पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर, डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के मध्यस्थता के दावों और अन्य कई मामलों को लेकर मोदी सरकार (Modi Goverment) को घेरने की कोशिश कर रहा है.
राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा नियमों के मुताबिक पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर नोटिस दिया गया है. उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला अप्रैल में हुआ था और अब तक आतंकवादी न तो पकड़े गए और न ही मारे गए. उन्होंने आगे कहा कि हमने बिना शर्त सरकार को समर्थन दिया. देश को मजबूत बनाने के लिए, एकता बनाने के लिए और आर्मी को नैतिक बल देने के लिए हमने समर्थन दिया.
खरगे ने राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि लेफ्टिनेंट गवर्नर ने ही कहा है कि इसमें खुफिया नाकामी है. ये बात खुद एलजी ने स्वीकार किया, इसमें हमने कुछ नहीं कहा है. सीडीएस, उपसेना प्रमुख और वरिष्ठ डिफेंस अताशे ने बेहद बड़े खुलासे किए. इन विषयों पर पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में आपने जो दुनिया को बताया, हमको बताया, हिंदुस्तान के लोगों को बताया, उसकी बात कर रहा हूं. इसकी हमें कोई जानकारी तो देनी चाहिए. अब तक आतंकवादी नहीं पकड़े गए.
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने इस दौरान ट्रंप के भारत-पाकिस्तान के सीजफायर दावे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 24 बार कहा है कि मेरे इंटरफेयरेंस से मैंने समझौता करवाया. ये युद्ध स्टॉप जो हुआ वो मेरी वजह से हुआ. ये देश के लिए बेहद अपमानजनक है कि देश के बाहर शख्स ये बात कर रहा है, इस पर सरकार को सच्चाई बतानी चाहिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved