img-fluid

ट्रंप का दावा- टैरिफ को लेकर गिड़गिड़ाए थे फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों

January 08, 2026

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) कब क्या बोल देंगे, यह शायद खुद ट्रंप भी नहीं जानते। दूसरी बार सत्ता में आने के बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक दावे किए हैं। इतना ही नहीं, बयान देते समय वे मजाक भी उड़ाते रहते हैं। ताजा मामले में ट्रंप ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों का मजाक उड़ाया। ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने फ्रांस को अमेरिका में आयात होने वाली सभी फ्रांसीसी दवाओं पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि मैक्रों उनकी इस धमकी से डर गए और घुटने टेक दिए। ट्रंप के अनुसार, मैक्रों ने उनसे प्रार्थना की कि डोनाल्ड प्लीज, यह बात जनता को मत बताना।



  • अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका ने दशकों से वैश्विक स्वास्थ्य सेवा को सब्सिडी दी है और उनकी ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ नीति ने जल्दी मनवाने में मदद की। रिपब्लिकन सांसदों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने फ्रांसीसी नेता से प्रिस्क्रिप्शन दवाओं की कीमतें बढ़ाने को कहा, क्योंकि अमेरिकी उपभोक्ता फ्रांसीसी उपभोक्ताओं की तुलना में 14 गुना ज्यादा भुगतान कर रहे हैं। उन्होंने फ्रांस से कहा कि या तो अमेरिकी मांगें मानें या शैंपेन और वाइन सहित सभी फ्रांसीसी उत्पादों पर 25 प्रतिशत भारी टैरिफ झेलें। ट्रंप के मुताबिक, टैरिफ की धमकी से मैक्रों अमेरिकी मांगों के आगे झुक गए।

    इस दौरान ट्रंप ने मैक्रों की नकल उतारते हुए कहा कि फ्रांसीसी नेता ने उनसे कहा कि डोनाल्ड, आपकी बात मान ली। मैं अपनी प्रिस्क्रिप्शन दवाओं की कीमतें 200 प्रतिशत या जितना आप चाहें, बढ़ाना चाहता हूं। जो भी आप चाहते हैं, डोनाल्ड, कृपया जनता को न बताएं, मैं आपसे विनती करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि हर देश ने यही बात कही।

    ट्रंप के अनुसार, फ्रांस पर लगने वाले टैरिफ की धमकी उनकी मांग से ’42 गुना ज्यादा’ महंगी थी। उनकी मांग मानते हुए फ्रांस ने दवाओं की कीमतें प्रति गोली 10 डॉलर से बढ़ाकर 30 डॉलर कर दीं, जबकि अमेरिका में कीमतें गिर गईं।

    Share:

  • ICC को बांग्लादेश को सख़्त संदेश देना चाहिए: खेलो या टूर्नामेंट से बाहर हो -पूर्व भारतीय क्रिकेटर

    Thu Jan 8 , 2026
    नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन(Indian cricketer Atul Wasan) ने एक बड़ा दावा बांग्लादेश के भारत में T20 वर्ल्ड कप 2026(T20 World Cup 2026) नहीं खेलने को लेकर किया है। वासन का कहना है कि बांग्लादेश के पास ऐसी ताकत नहीं है कि वह इस तरह की चीजें करे। उनका कहना है कि अगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved