वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) कब क्या बोल देंगे, यह शायद खुद ट्रंप भी नहीं जानते। दूसरी बार सत्ता में आने के बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक दावे किए हैं। इतना ही नहीं, बयान देते समय वे मजाक भी उड़ाते रहते हैं। ताजा मामले में ट्रंप ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों का मजाक उड़ाया। ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने फ्रांस को अमेरिका में आयात होने वाली सभी फ्रांसीसी दवाओं पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि मैक्रों उनकी इस धमकी से डर गए और घुटने टेक दिए। ट्रंप के अनुसार, मैक्रों ने उनसे प्रार्थना की कि डोनाल्ड प्लीज, यह बात जनता को मत बताना।
इस दौरान ट्रंप ने मैक्रों की नकल उतारते हुए कहा कि फ्रांसीसी नेता ने उनसे कहा कि डोनाल्ड, आपकी बात मान ली। मैं अपनी प्रिस्क्रिप्शन दवाओं की कीमतें 200 प्रतिशत या जितना आप चाहें, बढ़ाना चाहता हूं। जो भी आप चाहते हैं, डोनाल्ड, कृपया जनता को न बताएं, मैं आपसे विनती करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि हर देश ने यही बात कही।
ट्रंप के अनुसार, फ्रांस पर लगने वाले टैरिफ की धमकी उनकी मांग से ’42 गुना ज्यादा’ महंगी थी। उनकी मांग मानते हुए फ्रांस ने दवाओं की कीमतें प्रति गोली 10 डॉलर से बढ़ाकर 30 डॉलर कर दीं, जबकि अमेरिका में कीमतें गिर गईं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved