वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगले महीने 3 नवंबर को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव को देश के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण चुनाव करार दिया है। साथ ही ट्रंप ने कहा कि उनका चुनाव अभियान बहुत अच्छा चल रहा है और उनके पक्ष में जबरदस्त लहर है। जबकि ‘सुस्त’ बिडेन बहुत पीछे हैं।
ओहियो के कोलंबस में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, मैं समझता हूं कि मेरा चुनाव अभियान अच्छा चल रहा है। इसके अविश्वसनीय नतीजे आ रहे हैं। कई राज्यों में कड़ी टक्कर है। ट्रंप ने उन मीडिया रिपोर्टों को सिरे खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि वह अपने प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन से पीछे चले रहे हैं।
उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि मीडिया किस तरह की भविष्यवाणी कर रहा है। लेकिन फ्लोरिडा और उत्तर कैरोलिना में हमारा चुनाव अभियान शानदार चल रहा है। यह अमेरिका के इतिहास में अब तक का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है। आपके वोट से मैं दोबारा चुनाव जीतूंगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved