img-fluid

भारत समेत 3 देशों से टैरिफ पर डील करने को बेताब हैं ट्रंप, कोरियाई राष्ट्रपति का बड़ा दावा; जानें

April 15, 2025

नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति (us President)डोनाल्ड ट्रंप (donald trump)100 से अधिक देशों पर टैरिफ बम (The Tariff Bomb)फोड़ चुके हैं और साफ कर चुके हैं कि स्मार्टफोन, सेमीकंडक्टर्स और कंप्यूटर जैसे हाई-टेक प्रोडक्ट्स पर छूट अस्थायी है। फौरी राहत ये है कि भारत समेत कई देशों में टैरिफ पर अभी 90 दिनों की रोक है। इस बीच साउथ कोरिया के कार्यवाहक प्रेजिडेंट हान डक-सू ने ट्रंप को लेकर बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि ट्रंप भारत, जापान और साउथ कोरिया से टैरिफ पर नई डील को बेताब हैं, इसलिए उन्होंने अपनी टीम से तुरंत बातचीत करने के निर्देश दिए हैं।

यह बयान हान ने सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रमुख व्यापारिक नेताओं के साथ एक बैठक के दौरान दिया। हान ने बताया कि बीते सप्ताह ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत हुई थी, जिसके बाद यह निर्णय सामने आया।


उन्होंने कहा, “हमने अमेरिका के पारस्परिक टैरिफ नीति के कार्यान्वयन और किन विषयों पर अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच वार्ता होगी, इस पर चर्चा की। राष्ट्रपति ट्रंप इस चर्चा से संतुष्ट दिखे और उन्होंने माना कि अमेरिका भारत, जापान और साउथ कोरिया से टैरिफ पर डील कर सकता है, इसलिए यूएस राष्ट्रपति ने अपने सहयोगियों को इन देशों से तत्काल बातचीत शुरू करने के निर्देश दिए हैं।”

हान ने यह भी बताया कि दक्षिण कोरिया जल्द ही उद्योग मंत्री आन डुक-ग्यून के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अमेरिका भेजने की तैयारी कर रहा है, जो सभी प्रमुख क्षेत्रों में बातचीत शुरू करेगा। उन्होंने कहा, “अगर जरूरत पड़ी तो मैं राष्ट्रपति ट्रंप से सीधे बात करूंगा ताकि किसी समाधान पर पहुंचा जा सके।”

इसके अलावा, हान ने जानकारी दी कि अलास्का में चल रही एक LNG सहयोग परियोजना को लेकर दोनों देशों के बीच एक वीडियो कॉन्फ्रेंस एक-दो दिनों में हो सकती है। उन्होंने भरोसा जताया कि राष्ट्रपति ट्रंप अच्छी भावना के साथ बातचीत को लेकर दक्षिण कोरिया की प्रतिबद्धता से सहमत हैं।

चीन और अमेरिका में व्यापार युद्ध

दूसरी तरफ अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनातनी कम होने का नाम नहीं ले रही है। अमेरिका चीन पर 145 फीसदी तो जवाब में चीन भी अमेरिकी उत्पादों पर 125 प्रतिशत का टैरिफ लगा चुका है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हाल ही में कहा कि इस तरह के कार्यों से कोई विजेता नहीं बन जाएगा। आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि चीन ने अमेरिकी टैरिफ की काट ढूंढ ली है और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों को अमेरिका के खिलाफ बरगला रहा है। इस घटनाक्रम से एशिया व्यापारिक युद्ध का नया मैदान बन सकता है।

Share:

  • IPL 2025, LSG vs CSK :चेन्नई ने रोका हार का सिलसिला, पांच मैच हारने के बाद एलएसजी को हराया, फंसे मैच में धोनी ने खेली फिनिशर पारी

    Tue Apr 15 , 2025
    लखनऊ . लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) का मैच नंबर 27 हुआ. 14 अप्रैल को हुए इस मैच को चेन्नई (Chennai) ने रोमांचक अंदाज में आख‍िरी ओवर में मैच जीता. एमएस धोनी (ms dhoni) और श‍िवम दुबे (shivam dubey) अंत तक टिके रहें, और मैच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved