
दोहा। इजरायल (Israel) ने कतर की राजधानी दोहा (Doha) में हमास नेतृत्व के ठिकानों पर बमबारी की थी। इजरायल के इस कदम के बाद अरब मुल्कों में हड़कंप मचा हुआ है। इस हमले के बाद कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी ने बड़ा बयान दिया था। थानी ने कहा था कि इजरायली हमलों (Attack) के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई की ‘हर उम्मीद खत्म कर दी है।’
कतर के प्रधानमंत्री के बाद अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कतर को अमेरिका का एक बड़ा सहयोगी बताया है। ट्रंप का यह बयान इजरायल के लिए एक बड़े मैसेज के रूप में देखा जा रहा है। इतना ही नहीं ट्रंप ने कतर के साथ इजरायल को अपने व्यवहार में सावधानी बरतने की चेतावती भी दी है। अमेरिका के आग्रह पर कतर ने वर्षों से दोहा में हमास के राजनीतिक नेतृत्व को आश्रय दिया है, ताकि इजरायल और हमास के बीच बातचीत की संभावनाएं बनी रहें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved