img-fluid

ट्रंप ने रूस को दी सीधी धमकी, बातचीत की टेबल पर नहीं आए पुतिन तो लगा दूंगा बैन

January 22, 2025

नई दिल्ली. डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद (US Presidency) की शपथ लेते ही ताबड़तोड़ फैसलों से दुनिया को हैरान कर दिया है. व्हाइट हाउस (White House) में पहले ही दिन उन्होंने कई कार्यकारी आदेशों पर साइन किए जिनमें देश की दक्षिणी सेना पर इमरजेंसी लगाने से लेकर डब्ल्यूएचओ (WHO) और पेरिस क्लाइमेट एग्रीमेंट से बाहर निकलना शामिल है. इस बीच उन्होंने पुतिन (Putin) को भी चेतावनी दे दी है.

ट्रंप ने राष्ट्रपति कार्यकाल के पहले दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन युद्ध को लेकर व्लादिमीर पुतिन बातचीत की टेबल पर नहीं आते हैं तो हम रूस पर प्रतिबंध लगाएंगे.


अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति पुतिन से किसी भी समय मिलने के लिए तैयार हैं. लेकिन उन्होंने साथ ही ये भी चेताया कि अगर यूक्रेन मामले को लेकर पुतिन बातचीत की टेबल पर नहीं आएं तो रूस पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध को शुरू ही नहीं किया जाना चाहिए था. अगर अमेरिका का राष्ट्रपति सक्षम होता, जो यहां नहीं था तो ये युद्ध ही नहीं होता. अगर मैं पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होता तो यूक्रेन युद्ध नहीं होता.

ट्रंप ने कहा कि पुतिन के साथ मेरी ट्यूनिंग अच्छी है. अगर मैं पहले राष्ट्रपति होता तो रूस, यूक्रेन पर कभी हमला नहीं करता. ऐसा कभी नहीं होता. पुतिन ने बाइडेन का निरादर किया है. वह बहुत स्मार्ट हैं. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी संभावना है कि रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए जाएंगे.

ट्रंप की शपथ ग्रहण में टूटे कई रिकॉर्ड
बता दें कि ट्रंप ने सोमवार को कैपिटल हिल के रोटुंडा हॉल में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी. उनसे पहले जेडी वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली थी.

ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की पैरवी की थी. उन्होंने कहा था कि अमेरिका में हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में विश्वास करते हैं और हम इसे एक औजार के रूप में इस्तेमाल करने से रोकने के लिए इससे जुड़ा आदेश आज से इसे वापस ला रहे हैं.

उन्होंने सोमवार को कई कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें सरकारी एजेंसियों को अमेरिकियों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन नहीं करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि कार्यकारी आदेश का उद्देश्य फेडरल सरकार द्वारा अमेरिकी लोगों पर सेंसरशिप को तुरंत समाप्त करना है.

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद कई रिकॉर्ड टूटे हैं. उन्होंने इनडोर समारोह में शपथ ग्रहण की जो कि अमेरिकी इतिहास में दूसरी बार हुआ. ये फैसला कड़ाके की ठंड के बाद लिया गया था.

Share:

  • पटौदी के वारिस एक्टर सैफ अली खान को झटका, भोपाल संपत्ति को सरकार कर सकती है जब्‍त; कोर्ट ने हटाई रोक

    Wed Jan 22 , 2025
    नई दिल्‍ली । बॉलीवुड एक्टर(bollywood actor) और मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi)के वारिस सैफ अली खान(saif ali khan) को झटका लग सकता है। दरअसल, मध्य प्रदेश के भोपाल में मौजूद पटौदी परिवार की संपत्ति सरकार के कंट्रोल (नियंत्रण) में आ सकती है। हाईकोर्ट ने पटौदी परिवार की संपत्ति पर 2015 में लगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved