
डेस्क: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच इस साल भी युद्ध नहीं रुकने वाला है. इसका कबूलनामा खुद डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने किया है. विटकॉफ के मुताबिक जिस तरीके से बात चल रही है, उससे नहीं लग रहा है कि यह युद्ध रुकने वाला है. विटकॉफ के इस बयान को ट्रंप के लिए झटका माना जा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप लगातार दावा कर रहे हैं कि वो जल्द ही युद्ध रुकवा देंगे. दूसरी तरफ यूरोपीयन नेताओं का कहना है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भरोसेमंद नहीं हैं.
ट्रंप (Trump) लगातार रूस और यूक्रेन को युद्ध (War) रोकने के लिए धमका रहे हैं, लेकिन दोनों ही देशों के बीच धमकी का कोई असर नहीं हो रहा है. उलटे यूक्रेन ने अपने ही घर में मिसाइल का निर्माण किया है. यूक्रेन राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की के मुताबिक ये मिसाइल काफी प्रभावी हैं. रूस भी लगातार यूक्रेन पर अटैक कर रहा है. रूस की कोशिश पूरे डोनबास पर जल्द से जल्द कब्जा करने की है. रूस मिसाइल और ड्रोन के जरिए यूक्रेन पर ताबड़तोड़ अटैक कर रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved