
नई दिल्ली. रूस (Russia) द्वारा यूक्रेन (Ukraine) पर युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला (Air raid) किए जाने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump), जिन्होंने पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के प्रति नरमी दिखाई थी, अब सख्त तेवर में नजर आए. न्यू जर्सी के मोरिसटाउन एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पर तीखा हमला बोला और कहा, “मैं पुतिन से खुश नहीं हूं. वो बिल्कुल क्रेजी हो गए हैं. मुझे नहीं पता इस आदमी को क्या हो गया है.”
डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मैं पुतिन को बहुत लंबे समय से जानता हूं, हमारे संबंध अच्छे रहे हैं. लेकिन अब वह रॉकेट्स दाग रहे हैं, शहरों पर हमला कर रहे हैं, लोगों को मार रहे हैं. मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा. मुझे नहीं पता, इस आदमी को क्या हो गया है. हम बातचीत कर रहे हैं और वो कीव व अन्य शहरों पर मिसाइलें बरसा रहा है. कुछ तो गड़बड़ है. ये सब मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा.”
इसके साथ ही ट्रंप ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “रूस के व्लादिमीर पुतिन के साथ मेरे हमेशा से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन उनके साथ कुछ हुआ है. वे (पुतिन) बिल्कुल क्रेजी हो गए हैं. वे बेवजह बहुत से लोगों को मार रहे हैं, और मैं सिर्फ सैनिकों की बात नहीं कर रहा हूं. बिना किसी कारण के यूक्रेन के शहरों में मिसाइल और ड्रोन दागे जा रहे हैं. मैंने हमेशा कहा है कि वे यूक्रेन का सिर्फ़ एक टुकड़ा नहीं, बल्कि पूरा यूक्रेन चाहते हैं, और शायद यह सही साबित हो रहा है, लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं, तो इससे रूस का पतन हो जाएगा.
उन्होंने आगे कहा, “इसी तरह, राष्ट्रपति जेलेंस्की जिस तरह से बात कर रहे हैं, उससे वे अपने देश का भला नहीं कर रहे हैं. उनके मुंह से निकली हर बात समस्याएं पैदा करती है, मुझे यह पसंद नहीं है, और बेहतर होगा कि इसे रोक दिया जाए. यह एक ऐसा युद्ध है जो अगर मैं राष्ट्रपति होता, तो कभी शुरू नहीं होता. यह ज़ेलेंस्की, पुतिन और बाइडेन का युद्ध है, ट्रंप का नहीं, मैं केवल बड़ी और बदसूरत आग को बुझाने में मदद कर रहा हूं, जो घोर अक्षमता और घृणा के माध्यम से शुरू की गई है.”
367 ड्रोन और मिसाइलों से हुआ हमला, 12 की मौत
बता दें कि रूस ने यूक्रेन पर अब तक की सबसे बड़ी एयरस्ट्राइक की. रूस ने यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों में 367 ड्रोन और मिसाइलें दागीं. यूक्रेनी वायु सेना के मुताबिक, उन्होंने 45 मिसाइलों को मार गिराया और 266 ड्रोन नष्ट किए, लेकिन इसके बावजूद कई शहरों में जबरदस्त तबाही हुई. कीव समेत 30 से अधिक शहरों और गांवों को नुकसान पहुंचा है. इस हमले में कम से कम 12 लोगों की जान गई और कई लोग घायल हुए हैं.
अमेरिका की चुप्पी पुतिन को प्रोत्साहित कर रही है: जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रिया पर गहरी निराशा जताई है, खासकर अमेरिका की. उन्होंने कहा, “शनिवार हो या रविवार, दुनिया छुट्टी पर जा सकती है, लेकिन युद्ध चलता रहता है. इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. अमेरिका की चुप्पी और दुनिया की चुप्पी पुतिन को और अधिक बर्बरता के लिए प्रेरित कर रही है. जब तक रूस की सरकार पर गंभीर दबाव नहीं डाला जाएगा, ऐसे हमले लगातार जारी रहेंगे.”
ट्रंप ने किया शांति प्रयास, लेकिन पुतिन ने किया वादा तोड़ा
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में युद्धविराम कराने की कोशिशों के तहत पुतिन से बातचीत की थी, जो दो घंटे से अधिक चली. इसके अलावा उन्होंने जेलेंस्की से भी संपर्क साधा और दोनों पक्षों को बातचीत की मेज़ पर लाने की कोशिश की. हालांकि इन प्रयासों को तब झटका लगा जब पुतिन तुर्की में प्रस्तावित शांति वार्ता में नहीं पहुंचे. अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बार-बार आग्रह के बावजूद रूस ने अपने हमले तेज कर दिए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved