img-fluid

टैरिफ हटाने का विचार कर रहे हैं ट्रंप, अमेरिकी राष्‍ट्रपति बोले- भारत के साथ हमारे अच्छे संबंध

September 03, 2025

नई दिल्‍ली । अमेरिका(America) के साथ टैरिफ (Tariff)को लेकर भारत के साथ बिगड़े संबंधों(spoiled relations) के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति(us President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump)ने बड़ा बयान(Big statement) दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत और अमेरिका के रिश्ते अच्छे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि लंबे समय तक यह संबंध एकतरफा रहा है। उन्होंने दावा किया कि भारत अमेरिका पर भारी-भरकम टैरिफ लगाता था, जिससे व्यापार संतुलन बिगड़ गया था।


वाइट हाउस में मंगलवार को मीडिया से बातचीत में ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे भारत पर लगाए गए कुछ टैरिफ हटाने पर विचार कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा, “नहीं, हमारा भारत से रिश्ता बहुत अच्छा है। लेकिन सालों तक यह रिश्ता वन-साइडेड था, जिसे मैंने बदल दिया।”

भारत लगाता था दुनिया के सबसे ज्यादा टैरिफ: ट्रंप

ट्रंप ने आरोप लगाया कि भारत अमेरिका पर दुनिया के सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता था। उन्होंने कहा, “भारत हमसे भारी-भरकम टैरिफ वसूलता था, जबकि हम उनसे कुछ भी चार्ज नहीं करते थे। वे अपना सामान अमेरिका में भर-भरकर भेजते थे और यहां उत्पादन प्रभावित होता था। लेकिन हम अपना सामान भारत में नहीं भेज सकते थे, क्योंकि वहां 100% तक टैरिफ वसूला जाता था।”

हार्ले डेविडसन का दिया उदाहरण

ट्रंप ने उदाहरण देते हुए कहा कि हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल को भारत में बेचने में दिक्कत होती थी, क्योंकि वहां मोटरसाइकिल पर 200% टैरिफ लगता था। उन्होंने कहा, “तो क्या हुआ? हार्ले डेविडसन को भारत जाकर फैक्ट्री लगानी पड़ी ताकि उन्हें टैरिफ न देना पड़े। यही हाल हमारे साथ भी था।”

भारत-अमेरिका संबंध

ट्रंप का यह बयान उस समय आया जब अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर खींचतान बनी हुई थी। उनके मुताबिक, उनकी सरकार ने इस असंतुलन को खत्म करने की कोशिश की और अमेरिकी व्यापार हितों की रक्षा की।

Share:

  • Pakistan: बलूचिस्तान और सिंध प्रांत से जबरन गायब हो रहे लोग, 3 शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू....

    Wed Sep 3 , 2025
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान और सिंध प्रांतों (Balochistan and Sindh provinces) में जबरन गायब होने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मुद्दे पर कराची (Karachi), क्वेटा (Quetta) और इस्लामाबाद (Islamabad) में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। परिवार अपने प्रियजनों की सुरक्षित वापसी की मांग कर रहे हैं। बलूचिस्तान पोस्ट के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved