
डेस्क: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 300 कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड (California National Guard) को ओरेगन भेजने का आदेश दिया है. अब ट्रंप के इसी आदेश के खिलाफ कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूजम (Governor Gavin Newsom) का बयान सामने आया है. न्यूजम ने रविवार को कहा कि ट्रंप के इस आदेश के खिलाफ वो अदालत (Court) का रुख करेंगे.
इससे पहले संघीय अदालत ने ट्रंप के पोर्टलैंड शहर में 200 नेशनल गार्ड सैनिकों की तैनाती के आदेश पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने 18 अक्टूबर तक यह रोक लगाई है. कोर्ट की तरफ से यह रोक लगाई जाने के बाद ही अब गवर्नर ने भी नेशनल गार्ड की तैनाती को लेकर कोर्ट जाने का ऐलान किया है.
न्यूजम ने राष्ट्रपति के इस कदम को कानून और सत्ता का चौंकाने वाला दुरुपयोग बताया. न्यूजम ने कहा, ट्रंप प्रशासन बिना किसी झिझक के कानून पर ही हमला कर रहा है और अपने खतरनाक बयानों को अमल में ला रहा है.
न्यूजम ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, फेडरल कोर्ट ने ओरेगन नेशनल गार्ड को संघीय नियंत्रण में लेने के ट्रंप की कोशिश को रोकने के बाद, डोनाल्ड ट्रंप अब कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड के 300 जवानों को ओरेगन भेज रहे हैं. वो अभी वहां की ओर बढ़ रहे हैं. हम इस लड़ाई को फिर से अदालत तक ले जा रहे हैं. जनता ऐसे लापरवाह और तानाशाही व्यवहार के सामने चुप नहीं रह सकती, जो अमेरिका के राष्ट्रपति कर रहे हैं.
व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर पुष्टि की कि कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड के जवानों को ओरेगन भेजा गया है. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एबिगेल जैक्सन ने कहा, राष्ट्रपति ट्रंप ने पोर्टलैंड में हिंसक दंगों और कानून प्रवर्तन पर हमलों के बाद संघीय संपत्तियों और कर्मियों की सुरक्षा के लिए अपने वैध अधिकारों का इस्तेमाल किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved