
काहिरा। इजरायल-हमास युद्ध में गाजा पूरी तरह श्मशान बन चुका है। फिलहाल इजरायल और हमास के बीच 19 जनवरी से युद्ध विराम चल रहा है। अब इसे आगे बढ़ाने की बात हो रही है। बता दें कि गत 17 महीनों के युद्ध में हमास आतंकियों का बड़ा नुकसान हुआ है। उनके सभी प्रमुख कमांडर और सागिर्द मारे जा चुके हैं। ऐसे में अब गाजा से इजरायल की सेना हटाने की मांग हो रही है। मगर सवाल ये है कि गाजा को इजरायल किस शर्त पर छोड़ेगा। अगर इजरायली सैनिक गाजा से हटते हैं तो वहां शांति और सुरक्षा की क्या योजना होगी। इसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नई योजना तैयार की है।
गाजा पर ट्रंप इससे पहले भी एक योजना बता चुके हैं, जिसका फिलिस्तीन समेत मिस्र और अन्य देशों ने विरोध किया था। मगर इस बार ट्रंप की योजना को अरब के नेताओं का भी समर्थन मिल रहा है। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्तह अल-सिसी ने मंगलवार को कहा कि अरब के नेताओं ने गाजा पट्टी से जुड़ी युद्धोपरांत मिस्र की योजना का समर्थन किया है, जो उसके लगभग 20 लाख फलस्तीनियों को इस क्षेत्र में रहने की अनुमति देगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved