img-fluid

ट्रंप-मस्क में हो गया ‘सीजफायर’! सोशल मीडिया पोस्ट पर जताया खेद

June 12, 2025

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और अरबपति कारोबारी एलन मस्क (Elon musk) के बीच खराब हुए रिश्ते अब एक बार फिर पटरी पर लौटते हुए नजर आ रहे हैं। एलन मस्क ने खुद संबंधों को सुधारने की पहल की है। ट्रंप से बहस के बाद अब मस्क को इसका पछतावा हो रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कहे गए शब्दों पर दुख जताते हुए कहा है कि ट्रंप पर लिखते समय उन्होंने सीमाएं लांघ दीं, जिसका उन्हें दुख है।

बुधवार को एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में अपनी भावनाओं का इजहार किया है। मस्क ने एक्स पर लिखा, “मुझे पिछले सप्ताह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में की गई अपनी कुछ पोस्ट पर खेद है। मैंने सीमा लांघ दी।”
ट्रंप-मस्क के बीच हुआ क्या था?


बता दें कि, हाल के दिनों में एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच रिश्ते बेहद खराब हो गए थे। विवाद तब शुरू हुआ था जब मस्क ने ट्रंप द्वारा लाए जाने वाले एक बिल का सार्वजनिक रूप से विरोध किया था। एक-दूसरे के बेहद करीबी माने जाने वाले ट्रंप और मस्क के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली थी और दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का लंबा दौर चला था।

जानें मस्क ने क्या किया था?
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से उस पोस्ट को हटा दिया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि डोनाल्ड ट्रंप का नाम यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से संबंधित फाइलों में था। मस्क की ओर से पोस्ट डिलीट करने के कदम को ट्रंप के साथ संभावित सुलह के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले मस्क ने सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) से इस्तीफा दे दिया था।

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की दोस्ती उस वक्त परवान चढ़ी थी जब जुलाई 2024 में पेंसिल्वेनिया में ट्रंप की हत्या का प्रयास किया गया था। इसके बाद मस्क ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान कर दिया था। इस घटना के कुछ ही मिनट बाद मस्क ने एक्स पर लिखा था, “मैं ट्रंप का पूरा समर्थन करता हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” इसके बाद मस्क और ट्रंप एक साथ चुनाव प्रचार अभियानों में नजर आए थे।

Share:

  • अगर परमाणु वार्ता विफल रही, तो अमेरिकी सैन्य ठिकानों को बनाएंगे निशाना; ईरान की खुली धमकी

    Thu Jun 12 , 2025
    नई दिल्‍ली । ईरान ने चेतावनी(Iran warned) दी है कि अगर परमाणु वार्ता विफल(Nuclear talks fail) होती है और अमेरिका(America) के साथ सैन्य संघर्ष शुरू(Military conflict begins) होता है, तो वह क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाएगा। यह बयान ईरान के रक्षा मंत्री अजीज नसीरजादे ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved