
नई दिल्ली. अमेरिका (America) में एलॉन मस्क (Elon Musk) की अगुवाई वाले DOGE को लेकर अफरा-तफरी का माहौल है. DOGE की गाज के बाद अब तक बड़े पैमाने पर कई कर्मचारियों (Employees) को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. लेकिन अब खुद ट्रंप प्रशासन (Trump administration) ने मस्क के ऑफिस के इन मेल को गंभीरता से नहीं लेने को कहा है.
संघीय कर्मचारियों की निगरानी रख रही एजेंसी ने सोमवार को कहा कि वे एलॉन मस्क के DOGE की ओर से आए वीकेंड ईमेल को नजरअंदाज कर सकते हैं.
अमेरिकी न्याय विभाग के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों ने संघीय एजेंसियों के मानव संसाधन अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर्मचारियों को DOGE के ईमेल का जवाब देने की जरूरत नहीं है. इस संबंध में जारी मेमो में कहा गया है कि ईमेल का जवाब देना स्वैच्छिक है. लेकिन कर्मचारी किसी तरह की गोपनीय और संवेदनशील जानकारी अपने जवाब में नहीं दे.
क्या था DOGE के ईमेल में?
की ओर से संघीय कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में उनसे उनकी जॉब को जस्टिफाई करने को कहा गया था. यह ईमेल देश के 23 लाख कर्मचारियों को भेजा गया था जिसमें पांच प्वॉइं में उनके कामकाज का लेखा-जोखा मांगा गया था. हालांकि, इससे सवाल उठने लगे थे कि सरकारी खर्चों में कटौती के नाम पर मस्क को कितनी शक्तियां दी गई हैं. मस्क ने बाद में चेताया भी था कि जो भी कर्मचारी विस्तार में इसका जवाब नहीं पाएगा उसकी नौकरी जा सकती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved