img-fluid

भारत पर 50% टैरिफ लगाने को लेकर बोले ट्रंप, संबंधों पर पड़ा है बुरा असर…

September 13, 2025

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि रूसी तेल की खरीद के लिए भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ से दोनों देशों के संबंधों में खटास आई है. ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “देखिए, भारत उनका (रूस का) सबसे बड़ा ग्राहक है. मैंने भारत पर 50% टैरिफ इसलिए लगाया क्योंकि वे रूस से तेल खरीद रहे हैं. हालांकि ऐसा करना आसान नहीं है.”

यूक्रेन पर आक्रमण के कारण पश्चिमी प्रतिबंधों के तहत, रूस से तेल की खरीद पर ट्रंप द्वारा अपने कुछ निर्यातों पर 50 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत में आक्रोश बढ़ गया है.



ट्रंप के ट्रेड वॉर के कारण अमेरिका-भारत संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं. दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत द्वारा अपने विशाल कृषि और डेयरी क्षेत्रों को खोलने का विरोध करने के बाद कम टैरिफ दरों पर बातचीत विफल हो गई है. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार हर साल 190 अरब डॉलर से अधिक का होता है.

ट्रंप ने पहले भारत से आयात पर 25% का अतिरिक्त शुल्क लगाया, फिर कहा कि 27 अगस्त से इसे दोगुना करके 50% कर दिया जाएगा. यह शुल्क भारत के द्वारा रूसी तेल की बढ़ती खरीद के दंड के रूप में लगाया जाएगा, क्योंकि अमेरिका यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए प्रयास कर रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनका प्रशासन भारत के साथ व्यापार में रुकावटों को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए है और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे. यह कई हफ़्तों के कूटनीतिक गतिरोध के बाद संबंधों में सुधार का संकेत है.

Share:

  • मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस में बरी हुए शख्स ने मांगा हर्जाना, कहा- 9 साल जेल में रखा, 9 करोड़ रुपए दो

    Sat Sep 13 , 2025
    मुंबई । मुंबई (Mumbai) में 2006 के सीरियल ब्लास्ट मामले (serial blast cases) में बरी हुए एक शख्स ने उसे बिना वजह कैद में रखे जाने और हिरासत (custody) में मिली यातनाओं का हवाला देते हुए हर्जाने की मांग की है। अब्दुल वाहिद शेख नाम के शख्स ने कहा है कि उसे बिना गलती के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved