
वाशिंगटन। मध्य पूर्व (Middle East) में हालात एक बार फिर विस्फोटक हो गए हैं। इजरायल (Israel) ने ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों ( Iran’s Nuclear sites) और रिहायशी इलाकों (Residential areas) पर भीषण हवाई हमला (Massive Air attack) करके सबकुछ तहस-नहस कर दिया। हमलों से बुरी तरह घायल ईरान ने जवाबी पलटवार की चेतावनी भी दी है। इन हमलों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) सामने आए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ सोशल पर ईरान को धमकी दी है। कहा है कि उन्हें इस हमले की पहले से जानकारी थी। ईरान के पास अभी परमाणु समझौता करने का समय है… डील कर लो! वरना सब कुछ खत्म हो जाएगा। ट्रंप ने यह भी कहा कि मैंने ईरान को बार-बार मौका दिया, अगर अब समझौता नहीं किया तो अगला हमला और भी खतरनाक होगा।
ट्रंप की यह धमकी तब आई जब इजरायल ने दावा किया कि उसने ईरान के “परमाणु कार्यक्रम के दिल” पर हमला किया है। इन हमलों में ईरान के सशस्त्र बलों के प्रमुख मोहम्मद बाघेरी और रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर हुसैन सलामी समेत छह प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मारे गए हैं। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने इसे “युद्ध की घोषणा” करार देते हुए “कड़वी और दर्दनाक प्रतिक्रिया” की चेतावनी दी है।
ईरान की चेतावनी- हमारे हमले की कोई सीमा नहीं होगी
ईरानी मीडिया के अनुसार, राजधानी तेहरान सहित कई शहरों में मिसाइल हमलों से इमारतें तबाह हो गईं और नागरिकों की मौत भी हुई है। ईरान के विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखकर आपात बैठक की मांग की है और इजरायल पर अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। ईरानी सेना ने कहा है कि “अब हमारी प्रतिक्रिया की कोई सीमा नहीं होगी।”
ट्रंप की ईरान को धमकी- कुछ लोग बड़ी बातें कर रहे थे…
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘मैंने ईरान को बार-बार समझौता करने का मौका दिया। मैंने साफ और सख्त शब्दों में कहा था – “अब समझौता कर लो”। उन्होंने कोशिश की, करीब भी पहुंचे, लेकिन कर नहीं पाए। मैंने पहले ही उन्हें चेतावनी दी थी कि जो होने वाला है, वो उनके सोच से भी कहीं ज्यादा भयानक होगा। अमेरिका दुनिया का सबसे ताकतवर और घातक हथियार बनाता है और इज़रायल के पास ये हथियार बड़ी मात्रा में हैं – और भी आने वाले हैं। उन्हें इनका इस्तेमाल करना भी आता है। ईरान के कुछ कट्टर नेता बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनके साथ क्या होने वाला है। अब वे सब मारे जा चुके हैं और अगर ईरान ने समझौता नहीं किया तो हालात और भी खराब होंगे। अब तक बहुत तबाही और मौत हो चुकी है, लेकिन अब भी समय है इसे रोकने का। अगला हमला इससे भी खतरनाक होगा। ईरान को समझौता करना होगा, इससे पहले कि सब कुछ खत्म हो जाए और वो सब कुछ जो कभी ‘ईरानी साम्राज्य’ कहलाता था, मिट जाए। अब और तबाही नहीं, अब और मौत नहीं – समझौता कर लो, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए। भगवान आप सबका भला करे।’
क्षेत्रीय संकट गहराया
इजरायल ने आपातकाल की घोषणा कर दी है। जॉर्डन और इराक ने अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए हैं। कई खाड़ी देशों ने ईरान, सीरिया, लेबनान और इराक के लिए उड़ानें रद्द कर दी हैं। तेहरान एयरपोर्ट बंद है और सड़कों पर लंबी ईंधन कतारें देखी जा रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved