
डेस्क: डोनाल्ड ट्रंप ने एक और हथौड़ा चला दिया है. उनकी सरकार ने साफ कर दिया है कि अब यूनाइटेड स्टेट एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट के नाम पर एक भी रुपया नहीं दिया जाएगा. अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इसे लेकर एक्स पर एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 6 हफ्तों की समीक्षा के बाद हम आधिकारिक तौर पर USAID के 83% कार्यक्रमों को रद्द कर रहे हैं. इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे देशों की आफत होने वाली है, क्योंकि इन देशों को USAID के तहत हर साल करोड़ों डॉलर मिल रहे थे.
मार्को रुबियो ने कहा, अब तक दुनियाभर में 5200 कांट्रैक्ट किए गए थे, जिसमें अरबों डॉलर खर्च किए गए. यह पैसा अमेरिका के मुख्य राष्ट्रीय हितों के लिए जरूरी नहीं थ. कुछ मामलों में तो हम उन्हें पैसे दे रहे थे, जो हमारा नुकसान कर रहे थे. इसलिए हमने 83% कांट्रैक्ट रद्द करने का फैसला लिया है.
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, कांग्रेस के साथ चर्चा करने के बाद हम शेष 18% कार्यक्रमों को जारी रखने की कोशिश करेंगे. इसके तहत लगभग 1000 प्रोग्राम अमेरिका चलाएगा. ये सिर्फ वो प्रोग्राम होंगे, जिनसे अमेरिका को भी फायदा हो. मार्को रुबियो ने कहा कि इस काम में DOGE की टीम में कड़ी मेहनत की है. उन्होंने इन सुराखों को ढूंढ निकाला है, जहां से अमेरिका का पैसा बहता जा रहा था.
यूएसएड के तहत बांग्लादेश को 440 मिलियन डॉलर, पाकिस्तान को 231 मिलियन डॉलर, श्रीलंका को 123 मिलियन डॉलर दिए गए. अब ये मदद बंद होने से वहां कई तरह के प्रोजेक्ट बंद हो गए हैं. इनमें से बहुत सारा पैसा पाकिस्तान और बांग्लादेश भारत विरोधी गतिविधियों पर खर्च करता था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved