img-fluid

भारत के इस कदम से तिलमिला उठेंगे ट्रंप, रूस के साथ बढ़ाने जा रहे एक और कदम

November 10, 2025

नई दिल्‍ली: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) पिछले कई दिनों से भारत (India) के पीछे इसलिए पड़े रहे, क्‍योंकि रूस (Russia) से कच्‍चे तेल (Crude Oil) की खरीद को बंद कराना चाहते थे. अब भारत ने एक बार फिर एक ऐसा कदम उठाने की तैयारी कर ली है, जिसे जानकर ट्रंप तिलमिला उठेंगे. भारत का यह कदम अमेरिका के लगाए टैरिफ (Tariff) के असर को कम करने के लिए ही है, लेकिन रूस के साथ दोस्‍ती और बढ़ाने की कवायद में अमेरिका को जरूर मिर्ची लग सकती है.

दरअसल, इंजीनियरिंग वस्तुओं के भारतीय निर्यातक इस सप्ताह मॉस्को में आयोजित होने वाली चार दिवसीय प्रदर्शनी में भाग लेंगे. इसका उद्देश्य घरेलू वस्तुओं पर अमेरिका के लगाए भारी शुल्क के बीच देश के निर्यात को बढ़ावा देना है. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारतीय निर्यातकों के शीर्ष संगठन फियो के अध्यक्ष एससी रल्हन करेंगे. रल्हन ने कहा कि माइटेक्स-2025 घरेलू निर्यातकों को वैश्विक खरीदारों के सामने अपने गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.


उन्होंने कहा कि वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल 14 नवंबर को मॉस्को में क्रेता-विक्रेता बैठक की अध्यक्षता करेंगे. रल्हन ने कहा कि 20 से अधिक भारतीय कंपनियों द्वारा हाथ से उपयोग होने वाले उपकरण, इंजीनियरिंग सामान, औद्योगिक हार्डवेयर, मशीनरी कलपुर्जे, फास्टनर और संबंधित औद्योगिक समाधान सहित उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित करने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि भारत के लिए रूस एक महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदार रहा है और इंजीनियरिंग एवं उपकरण क्षेत्र में सहयोग की महत्वपूर्ण संभावनाएं हैं. रूस को हमारा इंजीनियरिंग निर्यात तेजी से बढ़ रहा है और इसके इससाल के आखिर तक 1.75 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. रल्हन ने कहा कि माइटेक्स में भारत की भागीदारी का उद्देश्य वाणिज्यिक संबंधों को मजबूत करना और रूसी बाजार में भारतीय विनिर्माण उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है. इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को और बढ़ावा मिलेगा.

इस मौके पर मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास, वाणिज्य विभाग और फियो के सहयोग से भारतीय निर्यातकों और रूसी उद्योग प्रतिनिधियों के बीच व्यापारिक बैठकें आयोजित करेगा ताकि व्यापार साझेदारी, संयुक्त उद्यम और बाजार संबंधों को सुगम बनाया जा सके. इस मंच से भारतीय निर्यातकों को रूस के साथ दुनिया के अन्‍य बाजारों तक पहुंचने में मदद मिलेगी.

Share:

  • Bangladesh enraged by Rajnath Singh's advice, spewing venom in its rhetoric

    Mon Nov 10 , 2025
    New Delhi: Bangladesh’s interim government is undeterred by its venomous rhetoric against India. Now, it has criticized India over Defense Minister Rajnath Singh’s remarks. The Bangladesh Foreign Ministry stated that Rajnath Singh’s comments were inappropriate and against etiquette. Bangladesh subsequently stated that Bangladesh is committed to mutually beneficial relations with India. State news agency BSS […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved