img-fluid

पाकिस्तान-अफगानिस्तान की लड़ाई आसानी से सुलझा देंगे ट्रंप! बढ़ते तनाव के बीच राष्ट्रपति ने किया दावा

October 18, 2025

डेस्क: पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तनाव (Tensions) बढ़ता जा रहा है. सीजफायर की धज्जियां उड़ाते हुए पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर शुक्रवार को एयर स्ट्राइक (Air Strike) की. इसी के बाद अब दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव पर अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का रिएक्शन सामने आया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जो अब तक 8 युद्धों को हल करने का दावा कर चुके हैं, अब एक और युद्ध रोकने की कामयाबी अपने नाम करने की कोशिश कर रहे हैं. शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह उनके लिए बहुत आसान मामला होगा.


ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ता जा रहा है और अफगान अधिकारियों ने शुक्रवार देर रात पाकिस्तान पर युद्धविराम तोड़ने का आरोप लगाया है. ट्रंप ने मई में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को सुलझाने के अपने पुराने दावे का जिक्र करते हुए अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा विवाद पर कहा, मुझे पता है पाकिस्तान ने हमला किया है या कोई हमला चल रहा है. अगर मुझे इसे सुलझाना पड़ा तो यह मेरे लिए आसान होगा.

इसी के साथ ट्रंप ने एक बार फिर कई युद्ध सुलझाने का दावा दोहराया, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराना भी शामिल बताया. हालांकि, भारत ने इन दावों को कई बार खारिज किया है. ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने इतने युद्ध सुलझाए हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें कभी नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिला.

Share:

  • MP: मझगवां के तस्लीम ने पोस्ट की थी PM मोदी- योगी की ओवैसी के साथ AI-जनरेटेड तस्वीर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Sat Oct 18 , 2025
    सतना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna district) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की एक अपमानजनक एआई-जनरेटेड तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। मझगवां थाना पुलिस ने तकनीकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved