img-fluid

व्हाइट हाउस में आज पाक-आर्मी चीफ से लंच पर मिलेंगे ट्रंप, प्रवासी पाकिस्तानियों ने किया विरोध..

June 18, 2025

वाशिंगटन। अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) बुधवार को पाकिस्तान (Pakistan ) के सेनाध्यक्ष जनरल आसीम मुनीर (Army Chief General Asim Munir) से व्हाइट हाउस (White House) में दोपहर भोज पर मुलाकात करेंगे। वाइट हाउस द्वारा जारी राष्ट्रपति ट्रंप की बुधवार की आधिकारिक कार्यक्रम की लिस्ट में इस बैठक का उल्लेख किया गया है। यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब पश्चिम एशिया में ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की स्थिति बनी हुई है। राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में ईरान को बिना शर्त आत्मसमर्पण की चेतावनी दी है। इसके उलट, जनरल आसीम मुनीर ने वॉशिंगटन में एक कार्यक्रम के दौरान ईरान के प्रति समर्थन जताया और क्षेत्रीय शांति की अपील की।


जनरल मुनीर की अमेरिका यात्रा के दौरान वॉशिंगटन डी.सी. में प्रवासी पाकिस्तानियों और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) समर्थकों द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारियों को ‘पाकिस्तानीओं का कातिल’ और ‘इस्लामाबाद के कातिल’ जैसे नारे लगाते हुए देखा गया।

‘द एलायंस ऑर्गनाइजेशन’ की कार्यकारी निदेशक नाजिया इम्तियाज हुसैन ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हम यहां पाकिस्तान के तानाशाही शासक के खिलाफ प्रदर्शन करने आए हैं। हर उस चापलूस पर शर्म है जो फासीवाद के समर्थन में आया। आपने सिर्फ लोकतंत्र को धोखा नहीं दिया, बल्कि लाखों की लोगों को तकलीफों में झोंका है।”

ट्रंप और मुनीर की मुलाकात के मायने
इस मुलाकात का महत्व तब और बढ़ जाता है जब अमेरिका और ईरान के बीच तनाव अपने चरम पर है। ट्रंप ने मंगलवार को Truth Social पर लिखा, “हम ईरान के आसमान पर पूरी तरह से नियंत्रण रखते हैं। हमें पता है ‘सुप्रीम लीडर’ कहां छिपा है। लेकिन फिलहाल हम उसे मारने वाले नहीं हैं। हमारी सहनशीलता जवाब दे रही है।”

वहीं जनरल आसीम मुनीर ने एक भाषण में कहा, “पाकिस्तान ईरान के साथ खड़ा है और हम आशा करते हैं कि यह संकट जल्द शांतिपूर्ण तरीके से हल होगा।”

ईरान और इजरायल के बीच पिछले कुछ दिनों से हिंसक टकराव जारी है। इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर कई हमले किए, जिनके जवाब में ईरान ने भी मिसाइल और ड्रोन हमले किए। सैकड़ों नागरिकों की जान जा चुकी है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युद्ध के विस्तार की आशंका बढ़ रही है।

Share:

  • पिछले साल BJP ने जिस नेता पर लगाया था दाऊद गैंग' से लिंक का आरोप, अब उसी को ज्वाइन कराई पार्टी...

    Wed Jun 18 , 2025
    नासिक। भाजपा (BJP) ने मंगलवार को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) (Shiv Sena -Uddhav Balasaheb Thackeray) के नासिक इकाई के पूर्व प्रमुख सुधाकर बडगुजर (Sudhakar Badgujar.) को पार्टी में शामिल कर लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले साल बीजेपी ने खुद बडगुजर पर 1993 के बम धमाकों के दोषी और दाऊद गैंग के सदस्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved