
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इससे अमेरिका और चीन (America-China) के बीच संबंधों के बीच एक नए दौर की शुरुआत होती नजर आ रही है। इस पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि वह और चीनी नेता शी चिनफिंग अगले महीने दक्षिण कोरिया में एक शिखर सम्मेलन में मिलेंगे। इसके अलावा ट्रंप अगले साल की शुरुआत में चीन की यात्रा करेंगे। ट्रंप ने लिखा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बहुत ही प्रोडक्टिव बातचीत हुई है।
ट्रंप ने शुक्रवार को जिनपिंग से फोन पर बात की, ताकि लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप ‘टिकटॉक’ अमेरिका में संचालित करने की अनुमति देने के लिए एक समझौते को अंतिम रूप दिया जा सके। ट्रंप द्वारा फिर से राष्ट्रपति का पदभार संभालने और चीन पर बहुत ऊंचे शुल्क (टैरिफ) लगाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति की यह जिनपिंग के साथ दूसरी बातचीत है। टैरिफ के कारण दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आ गया था।
हालांकि ट्रंप बीजिंग के साथ व्यापार समझौतों पर बातचीत करने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं, खासकर टिकटॉक के मामले में। दरअसल ‘टिकटॉक’ की मूल कंपनी अपनी नियंत्रक हिस्सेदारी नहीं बेचती है तो उसे अमेरिका में प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved