img-fluid

‘ट्रंप का सौदेबाजी का अंदाज अलग, भारत को…’, शशि थरूर ने बताया कैसे हल होगा टैरिफ विवाद

August 08, 2025

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने शुक्रवार (8 अगस्त 2025) को कहा कि उन्हें उम्मीद है भारत (India) और अमेरिका (America) टैरिफ विवाद (Tariff Dispute) को बातचीत के जरिए सुलझा लेंगे. यह बयान उस समय आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रूस से तेल खरीदने के चलते भारत पर दंड स्वरूप सबसे अधिक आयात टैरिफ लगाने की घोषणा की है.

थरूर ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से घनिष्ठ रिश्ते रहे हैं और दोनों रणनीतिक साझेदार के रूप में काम करते रहे हैं, लेकिन अगर अमेरिका का रवैया बदलता है तो भारत को अपनी नीतियों में बदलाव पर विचार करना होगा.


संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में थरूर ने कहा कि एक ऐसा देश, जिसके साथ हमारे घनिष्ठ संबंध थे और हम रणनीतिक साझेदार के रूप में काम कर रहे थे अगर उस देश ने अपना व्यवहार बदल दिया है तो भारत को कई बातों पर विचार करना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि संभव है ट्रंप का यह कदम एक बातचीत की रणनीति हो, क्योंकि ट्रंप का सौदेबाजी का अंदाज अलग है. थरूर को उम्मीद है कि आने वाले 2-3 हफ्तों में बातचीत के जरिए कोई रास्ता निकाला जा सकता है.

गुरुवार को थरूर ने सुझाव दिया था कि अगर अमेरिका भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाता है तो भारत को भी अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ 50 प्रतिशत तक बढ़ा देना चाहिए. यह बयान भारत की पारस्परिक प्रतिक्रिया नीति की ओर इशारा करता है, जिससे अमेरिका पर दबाव बनाया जा सके.

Share:

  • कनाडा का नागरिक बनने के लिए तोड़ा भारत से रिश्ता, अब हो रहा पछतावा

    Fri Aug 8 , 2025
    डेस्क। भारत (India) में कई ऐसे लोग हैं खासकर युवा जो देश से बाहर जाकर कही और बसना चाहते हैं। जिस देश में ऐसे लोग बसना चाहते हैं उनमें कनाडा (Canada) का नाम भी शामिल है। कनाडा जाने के लिए लोग ना जाने क्या-क्या हथकंडे अपनाते हैं। कई लोग तो ऐसे भी हैं जो कनाडा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved