
तेहरान: ईरान (Iran) के विदेश मंत्री अब्बास अराघची (Abbas Araghchi) ने रविवार को कहा कि तेहरान (Tehran) के पास इस बात के सबूत हैं कि अमेरिकी सेना (America Army) ने इस सप्ताह ईरान के खिलाफ इजरायल (Israel) द्वारा शुरू किए गए बमबारी ऑपरेशन (Bombing operations) का समर्थन किया था. एएफपी के अनुसार, सरकारी टीवी पर प्रसारित एक बैठक में अराघची ने विदेशी राजनयिकों से कहा, “हमारे पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि ज़ायोनी शासन के सैन्य बलों को हमलों के लिए क्षेत्र में अमेरिकी सेना और अमेरिकी ठिकानों का समर्थन हासिल है.”
अब्बास अराघची ने कहा कि ईरान ‘डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे पर विश्वास नहीं करता’ कि वह इजरायली हमलों में शामिल नहीं है. यह कहते हुए कि ‘हम यह युद्ध नहीं चाहते थे’, ईरान के विदेश मंत्री ने दावा किया कि उनके पास ‘ठोस सबूत’ हैं कि अमेरिकी ठिकानों ने ईरान पर इजरायल के हमलों में मदद की.
अराघची का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि रविवार को ईरान पर इजरायल के हमले से अमेरिका का कोई लेना-देना नहीं है. ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर ईरान की ओर से हम पर किसी भी तरह से हमला किया जाता है, तो अमेरिकी सशस्त्र बलों की पूरी ताकत और ताकत उस स्तर पर आप पर टूट पड़ेगी, जो पहले कभी नहीं देखा गया.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved