
वाशिंगटन। दुनिया के सबसे चर्चित शख्स और अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) की लोकप्रियता में चुनाव के बाद काफी कमी आई है। अपनी नीतियों और बयानों को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों का सामना कर रहे ट्रंप की अप्रूवल रेटिंग (Approval rating) सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। 20 जनवरी 2025 को दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद को संभालने वाले ट्रंप लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय थे। लेकिन पांच महीने के उनके कार्यकाल के दौरान हुए फैसलों के कारण कई अमेरिकियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है और व्यापारियों को भी एक लंबा नुकसान हुआ है।
याहू न्यूज-यूगॉव सर्वेक्षण के मुताबिक केवल 40 फीसदी अमेरिकी ही राष्ट्रपति ट्रंप को अभी भी पसंद करते हैं, जबकि 56 फीसदी लोग खुले तौर पर उन्हें नापसंद करते हैं। आपको बता दें यह सर्वेक्षण ऐसे समय में किया गया है, जब अमेरिका में मई के महीने में निजी क्षेत्र में नौकरियों में कटौती हुई है। पहले डोगे मिशन और उसके बाद ट्रंप की नीतियों का लोगों ने काफी विरोध किया है। इसके अलावा ट्रंप की अवैध प्रवासियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पूरे अमेरिका में मारे जा रहे छापों ने भी लोगों को परेशान किया है। इन फैसलों के विरोध में हजारों लोग सभी बड़े शहरों में सड़कों पर उतर आए थे। इन लोगों को संभालने के लिए ट्रंप को सैनिकों की तैनाती करनी पड़ी थी।
ट्रंप की नीतियों के विरोध के चलते उनकी अप्रूवल रेटिंग भी उनके सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। अगर उनके पूर्व वर्ती राष्ट्रपतियों से इसकी तुलना करें तो ट्रंप का प्रदर्शन बराक ओबामा और जो बाइडन दोनों से ही खराब रहा है। इन दोनों को ही अपने कार्यकाल के पांच महीनों बाद लोगों का बेहतर सपोर्ट मिला था।
आप को बता दें मार्च के महीने में ट्रंप की अप्रूवल रेटिंग लगभग 44 फीसदी थी जो एक ही महीनें में घटकर 40 फीसदी पर आ गई। वहीं पहले केवल 50 प्रतिशत लोग ही उन्हें खुलकर नापसंद करते थे वहीं अब यह मात्रा 56 फीसदी की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved