img-fluid

चीन पर गिरेगा ट्रंप का टैरिफ बम, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने किया खुलासा

August 11, 2025

डेस्क: रूस (Russia) से कच्चे तेल और गैस का आयात के कारण अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत (India) पर 50 प्रतिशत का टैरिफ (Tariff) लगा दिया है. ऐसे में भारत पर टैरिफ लगाए जाने के बाद यह सवाल बार-बार उठाया जा रहा है कि क्या अब राष्ट्रपति ट्रंप चीन (China) पर भी अतिरिक्त टैरिफ लगाएंगे. लेकिन ट्रंप ने चीन पर रूस से तेल और गैस की खरीदारी को लेकर अभी तक अतिरिक्त टैरिफ के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया है. वहीं, उपराष्ट्रपति जे. डी. वेंस (Vice President J. D. Vance) ने कहा कि बीजिंग और वॉशिंगटन के संबंध के कई पहलू चीन-रूस से संबंध से अलग हैं.


ट्रंप की ओर से भारत पर लगाया गया 50 परसेंट का टैरिफ दुनिया के उसके किसी भी अन्य साझेदार देश पर लगाए टैरिफ में सबसे ज्यादा है. वहीं, ट्रंप की ओर से भारत पर लगाया अतिरिक्त 25 परसेंट का टैरिफ दो सप्ताह के बाद 27 अगस्त, 2025 से लागू होगा. हालांकि, फॉक्स न्यूज संडे के साथ इंटरव्यू में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे. डी. वेंस ने चीन पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने के संबंध में बयान दिया है. इंटरव्यू के दौरान जब उपराष्ट्रपति वेंस से पूछा गया कि क्या रूसी तेल के आयात पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत की तरह चीन पर भी अतिरिक्त टैरिफ लगाएंगे. इस पर जवाब देते हुए उपराष्ट्रपति वेंस ने जोर देते हुए कहा कि अमेरिका और चीन के संबंध काफी जटिल हैं.

Share:

  • इंदौर में झाड़ियों से नवजात बच्ची का शव बरामद, पहचान के लिए फुटेज खंगाल रही पुलिस

    Mon Aug 11 , 2025
    इंदौर: इंदौर (Indore) के राजेंद्र नगर इलाके (Rajendra Nagar area)में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पुलिस (Policeने चोइथराम चौराहे के पास नाले के किनारे झाड़ियों में एक नवजात बच्ची (Newborn Baby Girl) का शव कपड़े में लिपटा हुआ पाया. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मामले की जांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved