
डेस्क: अमेरिकी टैरिफ (Tariffs) के कारण देश का झींगा निर्यात उद्योग (Shrimp Export Industry) गंभीर संकट से जूझ रहा है. भारतीय समुद्री खाद्य निर्यात संघ (Seafood Exporters Association of India) ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा लगाए गए शुल्क के मद्देनजर सरकार से इस उद्योग के लिए आपात वित्तीय समर्थन मांगा है.
संघ ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से संपर्क कर कहा है कि अमेरिकी शुल्क की वजह से उद्योग को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. संघ ने सरकार से सस्ते कर्ज के जरिये कार्यशील पूंजी में 30 प्रतिशत की वृद्धि, ब्याज सहायता के जरिये मार्जिन की भरपाई और पैकेजिंग से पहले और बाद के कार्यों के लिए 240 दिन की कर्ज भुगतान की छूट की अपील की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved