img-fluid

ट्रंप की हमास आतंकियों को चेतावनी, बोले- ‘बंधकों को अभी छोड़ो, नहीं तो जहन्नुम का कहर..

March 06, 2025

नई दिल्ली। अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) टैरिफ के मसले (Tariff issues) पर दूरगामी फैसले लेने के बाद अब फिर से इजरायल (Israel) के एजेंडे पर लौट आए हैं. ट्रंप ने गाजा में बंधक बनाकर रखे इजरालियों को वापस करने के लिए हमास को सख्त और आखिरी चेतावनी दी है। ट्रंप ने हमास आतंकवादियों को चेताया है कि वे तत्काल बंधकों को वापस करें नहीं तो तुम्हारी मौत तय है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मैसेज जारी किया है और हमास से अपील की है कि आप एक स्मार्ट फैसला लें, बंधकों को अभी के अभी छोड़ें नहीं तो जहन्नुम का कहर बरपा दिया जाएगा।


ट्रंप की ये प्रतिक्रया तब आई है जब व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है कि अमेरिकी सरकार ने हमास से सीधी बातचीत की है और इसमें फिलीस्तीन में बंधक बनाकर रखे गए इजरायलियों को छोड़ने को कहा गया है। ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट में हमास को मार दिए गए बंधकों का शव रखने के लिए ‘मनोरोगी’ और ‘बीमार’ व्यक्ति कहा है. ट्रंप ने कहा है कि हमास ऐसे शवों को सम्मान के साथ लौटाए। ट्रंप ने हमास नेतृत्व से कहा है कि वे तत्काल गाजा छोड़ दें और उन्होंने गाजा के लोगों से अपील की है कि एक ‘सुनहरा भविष्य’ उनका इंतजार कर रहा है.

ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा है, “Shalom Hamas का मतलब है हेलो और गुडबॉय- तुम चुन सकते हो. सभी बंधकों को अभी छोड़ो, बाद में नहीं. और जिन लोगों की तुमने हत्याएं की है उनके शवों को अभी लौटाओ. नहीं तो तुम्हारी कहानी खत्म है. सिर्फ बीमार और मनोरोगी ही शवों को रखते हैं और तुम लोग बीमार और पागल हो!” ट्रंप ने अपने संदेश में कहा है कि वे इजरायल हर वो चीज भेज रहे हैं जो उसे इस मिशन को अंजाम देने के लिए चाहिए. हमास का एक भी सदस्य जिंदा नहीं बचेगा अगर तुमने वैसा नहीं किया जैसा मैं कह रहा हूं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि मैंने अभी अभी उन बंधकों से मुलाकात की है जिनकी जिंदगियां तुमने तबाह कर दी है. ये तुम्हारे लिए आखिरी चेतावनी है. जहां तक नेतृत्व का सवाल है अब तुम्हारे लिए गाजा छोड़ने का समय है. तुम्हारे पास अभी भी मौका है. गाजा के लोगों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने लिखा है कि जहां तक गाजा के लोगों का सवाल है आपके लिए एक सुनहरा भविष्य इंतजार कर रहा है. लेकिन अगर आप बंधकों को पकड़े रखते हैं तो ऐसा नहीं होगा. अगर तुमलोग ऐसा करते हो तो तुम्हारी मौत तय है. एक स्मार्ट फैसला लो. सभी बंधकों को अभी छोड़ो नहीं तो बाद में जहन्नुम का कहर बरपा देंगे.

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ ही घंटे पहले हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों से मुलाकात की है. व्हाइट हाउस ने इस मुलाकात की तस्वीरें जारी की है. इसमें ट्रंप इजरायली नागरिकों की पीड़ा सुनते हुए दिख रहे हैं. एक महिला बंधक ने बताया कि हमास के आतंकियों ने एक लड़के के हाथ हथकड़ियां बांधी और उसका सिर काट दिया. बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर एक अभूतपूर्व और बड़े पैमाने पर हमला किया था. यह हमला यहूदी अवकाश “सिमचत तोराह” के दिन सुबह शुरू हुआ और 1973 के योम किप्पुर युद्ध की 50वीं वर्षगांठ के ठीक एक दिन बाद हुआ. हमास के आतंकियों ने घर-घर जाकर नागरिकों और सैनिकों पर हमला किया.

किबुत्ज बे एरी, किबुत्ज निर ओज, और सुपरनोवा म्यूजिक फेस्टिवल जैसे स्थानों पर हमास ने कई लोगों को मारा. इजरायली अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए, जिसमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे. हमास ने इस दौरान 250 इजरायलियों को किडनैप भी कर लिया. इनमें से कुछ बंधकों को हमास ने वापस भी किया है.

Share:

  • तनाव के बावजूद अमेरिका को इंजीनियरिंग उत्पादों का निर्यात 18% तक बढ़ा, EEPC ने जारी किए आंकड़े

    Thu Mar 6 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत (India) से अमेरिका (America) को इंजीनियरिंग उत्पादों (Engineering Products) का निर्यात जनवरी, 2025 में सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 1.62 अरब डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि, देश के कुल इंजीनियरिंग निर्यात में मामूली 7.44 फीसदी की वृद्धि हुई है। यह आंकड़ा ऐसे समय सामने आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved