मुंबई (Mumbai) रणबीर कपूर की बहुचर्चित फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) में छोटी लेकिन अहम भूमिका निभाने वाली तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में जोया के किरदार के लिए उन्हें काफी सराहना मिल रही है। अब तृप्ति ने खुलासा किया है कि रणबीर के साथ उनके इंटीमेट सीन को देखकर उनके माता-पिता का क्या रिएक्शन था। उन्होंने यह भी कहा कि इस सीन को शूट करते वक्त सेट पर कुछ ही लोग थे।उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इस वक्त खूब चर्चा में है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। नौ दिनों में फिल्म ने देशभर में 398.5 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। आज रविवार को छुट्टी होने से और अधिक दर्शकों के सिनेमाघरों तक पहुंचेंगे। इससे फिल्म की कमाई और भी बढ़ेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved