img-fluid

दोबारा हमले करने की कोशिश की तो पहले से ज्यादा अंदर घुसकर मारेंगे; सेना ने पाक को फिर चेताया

June 26, 2025

नई दिल्‍ली । भारतीय सेना(Indian Army) ने पाकिस्तान(Pakistan) को फिर चेतावनी(alert) दी है। बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित एक वीडियो फिल्म जारी(video film released) किया गया। इसमें पाकिस्तान के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई को दर्शाया गया है। सेना ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर देश के दुश्मनों ने फिर से आतंक फैलाने की कोशिश की तो इस बार पहले से कहीं अधिक तीव्रता और गहराई से हमला किया जाएगा। 7 मिनट की इस वीडियो फिल्म का शीर्षक है “तैयारी अभी जारी है”। इसे सेना की वेस्टर्न कमांड ने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया है। वीडियो की शुरुआत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की दर्दनाक झलकियों से होती है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी।


वीडियो में कहा गया है, “अभी के लिए ये आक्रमण बस पर्याप्त है, समाप्त नहीं। तैयारी अभी भी जारी है और अब की तैयारी पहले से ज्यादा भारी है। तू करके देख दोबारा ज़ुर्रत, हम फिर से घर में घुस के मारेंगे। इस बार पहले से ज्यादा अंदर घुस कर, पहले से ज्यादा मारेंगे।” वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बयान भी शामिल है जो उन्होंने बिहार की रैली में दिया था, “आतंकवादियों ने ये हमला किया है, उन्हें अब ऐसी सजा दी जाएगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।”

वीडियो में बताया गया कि 7 मई को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में घुसकर हमला किया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया। वीडियो में भावनात्मक अंदाज में कहा गया, “वो काला दिन जब कुछ गिने-चुने आतंकवादियों ने खुशियों से भरे पहलगाम को गोलियों की बारिश में डुबो दिया और सिंदूर से सजी जिंदगियों को तोड़ कर रख दिया। गोलियों की आवाजों में बिखरते हुए सिंदूर की चीखें सुनाई दे रही थीं।”

सेना ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की अदृश्य ताकत थी। अत्याधुनिक लॉजिस्टिक्स और तेज सप्लाई चेन। अनगिनत मिसाइलों का प्रचंड प्रहार। वीडियो में कहा, “ये एक ललकार थी भारत की सेना की शक्ति को और उसी ललकार का उत्तर था यह ऑपरेशन सिंदूर।”

भारतीय सेना ने इस वीडियो के माध्यम से हमले में मारे गए लोगों को एक भावनात्मक श्रद्धांजलि दी है और साथ ही देश के दुश्मनों को कड़ा संदेश भी दिया है। सेना ने कहा, “यदि दोबारा कोशिश की तो इस बार जवाब और ज्यादा जबरदस्त होगा।”

Share:

  • महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ी याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज, भड़के जज, बोले- अदालत का समय बर्बाद किया

    Thu Jun 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । बॉम्बे उच्च न्यायालय (Bombay High Court) ने बुधवार को 2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) में हुए फर्जी मतदान (Fake voting) की याचिका(Petition) को खारिज किया, जिसमें शाम छह बजे मतदान का समय समाप्त होने के बाद बढ़े हुए मतदान के आंकड़ों को लेकर एक याचिका दाखिल की गई थी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved