img-fluid

TTE Viral Video: ट्रेन में खुद का वीडियो बनता देख भड़का TTE

February 02, 2025

नई दिल्‍ली। रोजाना लाखों-करोड़ों यात्री भारतीय रेलवे (Indian Railways) से सफर करते हैं। इसमें से कुछ तो बिना टिकट ही अपनी यात्रा कर लेते हैं, लेकिन कई पकड़े भी जाते हैं। ऐसे में कई बार टीटीई (TTE) बतौर घूस पैसे लेकर ऐसे यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दे देता है। इन दिनों एक टीटीई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर लोगों का दावा है कि उसने घूस ली थी। इसी दौरान एक अन्य पैसेंजर ने उसका वीडियो बना लिया, जिस पर टीटीई भड़कता हुआ बोला कि ऑन ड्यूटी टीटीई का वीडियो बनाने पर सात साल की सजा और साल हजार रुपये जुर्माना है।



सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह वीडियो ‘घर के कलेश’ हैंडल ने पोस्ट किया है। इसमें एक युवक टीटीई का वीडियो बना रहा है। उस टीटीई पर घूस लेने का आरोप है। युवक को वीडियो बनाता देख टीटीई पूछता है, ”वीडियो बना रहा है?” जिसपर युवक ने कहा कि हां बना रहा हूं। इस पर टीटीई ने जवाब दिया कि मैं टिकट अब नहीं बना रहा, अब मैं तुम्हें उतारूंगा। ऑन ड्यूटी टीटीई की वीडियो बनाना सात साल की सजा और सात हजार रुपये जुर्माना है। इस पर युवक ने पूछा कि आखिर यह कहां लिखा है और मेरा हक है वीडियो बनाने का। इस पर टीटीई ने पैसेंजर को पैसे वापस देते हुए कहा कि वीडियो बनाने का तुम्हें हक है तो मैं दिखाता हूं क्या हक है।


इस पोस्ट पर कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। वरुण बंसल नामक यूजर ने लिखा कि उन्हें सरकारी नौकरी बस इसीलिए चाहिए। एक और यूजर ने कहा कि ऐसे अनपढ़ लोग सरकारी नौकरी पर कैसे आ जाते हैं। हर दस साल के बाद सरकारी कर्मचारियों का एग्जाम होना चाहिए जिससे पता चले कि वे सर्विस के लिए फिट हैं या नहीं। एक और यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ”घूस खाना सरकारी कर्मचारी का हक है, वीडियो बनाई कैसे उसने।” कई यूजर्स ने टीटीई के खिलाफ ऐक्शन लिए जाने की भी मांग की है।

एक और यूजर ने लिखा, ”रिश्वत लेना टीटीई का हक है।” युवक ने यह कमेंट तंज कसते हुए लिखा है। कुछ यूजर्स ने रेल मंत्रालय को टैग करते हुए पूछा है कि ऐक्शन कब होगा। एक यूजर ने तो यह सवाल एआई से पूछ लिया कि क्या ऑन ड्यूटी टीटीई का वीडियो बनाने पर कोई सजा है, जिसके जवाब में एआई ने कहा कि भारत में ऐसा कोई भी कानून नहीं है, जोकि टीटीई के वीडियोज बनाने से रोकता है। एक और यूजर ने कहा कि सब मिल बांटकर खाते हैं, इनका कुछ नहीं हो सकता। पूरा सिस्टम खराब है। इस वीडियो को दो लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि हजार से ज्यादा यूजर्स ने पोस्ट किया है।

Share:

  • राजामौली की फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की फीस होगी इतने करोड़

    Sun Feb 2 , 2025
    मुंबई। स्टार डायरेक्टर एस.एस. राजामौली (S.S. Rajamouli) की अगली फिल्म का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। इस अनटाइटल्ड फिल्म को अभी SSMB29 कहा जा रहा है जिसमें टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा (Mahesh Babu and Priyanka Chopra) का होना कन्फर्म बताया जा रहा है। राजामौली अपनी हर फिल्म से पहले काफी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved