img-fluid

आज मंगल का दिन मूलांक 3 और मूलांक 6 वालों के लिए बड़े रहेगा बेहद शुभ, जन्मतिथि से जानिए भविष्यफल

June 03, 2025
नई दिल्‍ली । आज 3 जून दिन मंगलवार (Tuesday) को मूलांक 3 वालों को कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा और प्रॉपर्टी (Property) से जुड़े काम पूरे होंगे. मूलांक 6 वाले आज बड़े मंगल की वजह से हनुमानजी के मंदिर (Hanumanji Temple) जा सकते हैं और धन की प्राप्ति भी हो सकती है. वहीं मूलांक 8 वाले वाहन चालते समय सावधानी बरतें और कामकाज पर भी विशेष ध्यान दें. आइए जानते हैं मूलांक 1 से 9 तक का आज का अंकफल.
अंक 1 (किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 1 वाले आज थोड़ा थका हुआ महसूस कर सकते हैं. साथ ही आज का दिन उलझन से भरा हो सकता है. अपने काम के लिए दूसरों पर निर्भर रहना ठीक नहीं है. मूलांक 1 वालों को परिवार से पूरा साथ मिलेगा, जिससे ज्यादातर कार्य पूरे हो पाएंगे. नौकरी पेशा जातकों को आज किसी दूसरी कंपनी से अच्छा ऑफर आ सकता है. उपाय- तनाव दूर करने के लिए आज जौ जल में प्रवाहित करें.
अंक 2 (किसी भी महीने की 2, 11, 20 और 29 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 2 वाले आज जीवनसाथी के और करीब आएंगे, जिससे रिश्ता मजबूत होगा और मन रोमांटिक रहेगा. लव लाइफ वालों के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा, रिश्तों में चल रही गलतफहमियां दूर होंगी और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा भी करेंगे. हनुमानजी की कृपा से व्यापारियों को आज अच्छा लाभ होगा और बिजनस का विस्तार भी करेंगे. उपाय – आज राम स्तोत्र का पाठ करें.
अंक 3 (किसी भी महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 3 वालों के लिए आज का दिन सीखने वाला हो सकता है. आज कोई आपका काम रोकने की कोशिश कर सकता है लेकिन आप सभी स्थितियों से निपटने में सक्षम होंगे. अपने मन की बात दूसरों को जल्दी से ना बताएं अन्यछा मानहानि हो सकती है. कुछ महत्वपूर्ण काम पूरे होने में समय लग सकता है. प्रॉपर्टी से जुड़े काम आज पूरे हो सकते हैं. उपाय- आज नहाने के पानी में केसर मिलाकर स्नान करें.

अंक 4 (किसी भी महीने की 4, 13, 22 और 31 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 4 वाले आज अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए नई योजनाएं बना सकते हैं. आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए कुछ ऐसी योजनाएं सामने आएंगी, जो सकारात्मक सुधार लाएंगी. नौकरी पेशा जातकों को ऑफिस में कुछ नई बातें सुनने को मिल सकती हैं. माताजी के साथ किसी रिश्तेदारी में जाने का मौका मिल सकता है. उपायृ आज मंदिर में सूखा नारियल चढ़ाएं.
अंक 5 (किसी भी महीने की 5, 14 और 23 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 5 वाले आज परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे और परिजनों के साथ आपसी तालमेल स्थापित करने का मौका मिलेगा. बड़े मंगल की वजह से आज घर में पूजा-पाठ का कोई काम हो सकता है. नया बिजनस शुरू करने के लिए आज बेहतरीन आइडिया मिलेंगे. आज कार्यस्थल पर कोई आपकी मदद के लिए खड़ा रहेगा, इससे आपका काम आसान हो जाएगा. उपाय – आज घर में कपूर जलाएं.
अंक 6 (किसी भी महीने की 6, 15 और 24 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 6 वाले लोग भी आज घर के कार्यों में व्यस्त रहने वाले हैं. भाई-बहनों के साथ कुछ समय बिताएंगे और बड़े मंगल की वजह से साथ में हनुमानजी के मंदिर जा सकते हैं. आज किसी को आपकी मदद की जरूरत होगी, इसलिए मदद के लिए तैयार रहें. जीवनसाथी और बच्चों के साथ गर्मियों की छुट्टी में बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. उपाय- आज लक्ष्मी पूजा से धन लाभ होगा.
अंक 7 (किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 7 वालों का स्वास्थ्य आज अच्छा रहेगा और वे ऊर्जावान बने रहेंगे. दिन की शुरुआत में आपको काम से थोड़ा आराम करने का मौका मिल सकता है. बड़े मंगल की वजह से आज घर में धार्मिक माहौल रहेगा और हनुमानजी की पूजा अर्चना कर सकते हैं. अचानक से अटके धन की प्राप्ति के योग बन रहे हैं. इस दौरान आप खुशमिजाज रहेंगे और अपना काम अच्छे से करेंगे. उपाय- आज तुलसी पर लाल धागा चढ़ाएं.
अंक 8 (किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 8 वालों वालों के लिए मंगलवार का दिन मध्यम फलदायी रहने वाला है. लोग आज काम की अधिकता के कारण परेशान हो सकते हैं, लेकिन ऐसी बातों को अपने दिमाग पर हावी न होने दें. वाहन चालते समय सावधानी बरतें अन्यथा चोट लगने की आशंका बन रही है. व्यापारी में आज उधारी में माल देने से बचें अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है. आज भागदौड़ के बीच आपको आराम करने का मौका नहीं मिलेगा. उपाय – आज शिव स्तुति करें.
अंक 9 (किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 9 वालों के लिए आज का दिन मिश्रित फलदायी रहने वाला है. लोग आज कहीं जाने को लेकर परेशान रहेंगे. दोस्तों व प्रियजनों को आज कोई भी गुप्त बातें बताने से बचें अन्यथा मानहानि की आशंका बन रही है. नौकरी पेशा जातक आज अपने काम से काम रखें अन्यथा ऑफिस में तरह तरह की बातों से परेशानी हो सकती है. उपाय- आज शुभ प्रभावों के लिए मंदिर में घी का दीपक जलाएं.

Share:

  • भारी मिस्टेक... अजित पवार को सता रही किस बात की चिंता? उद्धव सेना ने मांगा इस्तीफा

    Tue Jun 3 , 2025
    नई दिल्‍ली । महाराष्ट्र(Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(Nationalist Congress Party) के नेता अजित पवार(leader ajit pawar) ने सोमवार को माना कि पिछले साल शुरू हुई लाडकी बहिन योजना के तहत वित्तीय सहायता का भुगतान सभी महिला आवेदकों को कर “बड़ी चूक” हुई है। पवार ने कहा कि जांच के माध्यम से इस गलती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved