
इंदौर। सिंधिया समर्थक मंत्री तुलसीराम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत के विभाग को चल रहा सस्पेंस आज शाम खत्म हो गया। मुख्यमंत्री ने उन्हें वही पुराने विभाग दिए हैं। तुलसीराम सिलावट के पास जल संसाधन और मछुआ तथा मतस्य कल्याण विभाग रहेगा। वही गोविंद सिंह राजपूत के पास राजस्व और परिवहन विभाग ही रहेंगे। माना जा रहा था कि दोनों को कुछ महत्वपूर्ण विभाग दिए जा सकते हैं, लेकिन आज शाम जारी आदेश के बाद यह संभावना भी समाप्त हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved