
इंदौर: अभी मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में महाकाल से प्रार्थना को लेकर दिग्विजय और सिंधिया (Digvijay and Scindia) के बीच बयानबाजी का दौरा थमा भी नहीं था कि मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट (Water Resources Minister TulsiRam Silavat) का नया बयान सामने आ गया. मंत्री तुलसी सिलावट ने आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दिग्विजय को कांग्रेस के लिए कोरोना जैसा वायरस करार दिया है.
मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि दिग्विजय सिंह कांग्रेस के कोरोना हैं. कोरोना की उत्पत्ति चीन से हुई है, इसलिए महाकाल से ऐसी प्रार्थना है कि दिग्विजय को भी चीन में ही जन्म लेना चाहिए था. हाल ही में दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा था कि हे महाकाल! कांग्रेस में दूसरा ज्योतिरादित्य सिंधिया पैदा ना हो. जब मध्य प्रदेश में उनकी सरकार बनी थी तो 15 महीने में उनके कुछ विधायक कमाई में लग गए और उन्होंने BJP के साथ मिलकर सरकार बना ली.
उनके साथ बैठे विधायकों के पास 25 से 50 करोड़ के ऑफर आए, लेकिन इन्होंने मना कर दिया. सिर्फ अनुसूचित जाति-जनजाति का विधायक नहीं बिका. BJP के खरीद-फरोख्त आंदोलन में बड़े-बड़े राजा-महाराजा और जमींदार लोग बिके. इस देश में जो विचारधारा से जुड़ा है वो कभी नहीं बिकेगा. इसके अलावा उन्होंने निशाना साधते हुए कहा था कि जिन विधायकों पर कमलनाथ और कांग्रेस को सबसे ज्यादा भरोसा था, उन्होंने विश्वासघात नहीं किया लेकिन जिन्हें ‘राजा’, ‘महाराजा’ कहा जाता है, उन्होंने पार्टी छोड़ दी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved