मुंबई। 25 साल पहले ऑडियंस को एंटरटेन करने वाला सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (kyonki saas bhee kabhee bahoo thee) अब वापस लौट आया है। हाल में खबरें सामने आई थी कि एक्टर्स ने सीरियल की शूटिंग शुरू कर दी है। इसी सीरियल के साथ ओरिजिनल तुलसी वीरानी यानी एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अपनी वापसी कर रही हैं। हाल में एक्ट्रेस ने अमर उपाध्याय के साथ शूटिंग शुरू की और अब सीरियल का पहला प्रोमो सामने आ गया है जिसमें एक्ट्रेस तुलसी के किरदार में देखना फैंस के लिए ट्रीट है।
क्योंकि का पहला प्रोमो
25 साल बाद अपनी तुलसी को उसी अवतार में देखकर फैंस खुश हैं। प्रोमो में दिखाया जा सकता है कि कैसे एक परिवार क्योंकि सास भी कभी बहू थी का टाइटल सॉन्ग सुनकर 25 साल पुरानी यादों में खो जाता है। किसी को यकीन नहीं होता कि एक्ट्रेस पॉलिटिशियन होने के साथ एक्टिंग को समय दे भी पाएंगी या नहीं। इसी बीच तुलसी का सभी को स्वागत करने वाला सीन आता है। तुलसी नजर आती हैं और अपने फैंस को वापस आने की जानकारी देती हैं। इस पहली झलक को देखने के बाद कोई नहीं कह सकता है कि ये वीडियो 25 साल बाद का है। स्मृति इन सालों में बिलकुल नहीं बदली हैं। उनका अंदाज वही पुराना वाला है जो उनकी ऑडियंस को पसंद आएगा।
यूजर्स हुए खुश
क्योंकि सास भी कभी बहू थी की पहली झलक एकता कपूर के बालाजी फिल्म्स के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। प्रोमो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, सुपर एक्साइटेड, एक अन्य यूजर ने लिखा, इसे 10:30 बजे लाने के लिए शुक्रिया, एक और यूजर ने लिखा, मेरा फेवरिट सीरियल अब वापस आ गया, एक और यूजर ने लिखा, ये सीरियल मेरी बचपन की यादों में से एक है। श्रीलंका के फैंस ने भी प्यार भेजा है। ये सीरियल 29 जुलाई से रात 10:30 बजे से स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved