अंकारा। भारत ने जब कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किया तो तुर्की ने पाकिस्तान का खुलकर साथ दिया था, लेकिन अब तुर्की कश्मीर को लेकर एक नई साजिश रच रहा है। इसमें दोनों तुर्की और पाकिस्तान (Pakistan) की शामिल है। पाकिस्तान (Pakistan) का दोस्त तुर्की (Turkey) कश्मीर (Kashmir) में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहा है। ग्रीस की एक मीडिया (Media) रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) अपने भाड़े के लड़ाकों को हिंसा फैलाने के लिए कश्मीर भेजने की तैयारी कर रहे हैं।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोगन ने मिशन कश्मीर की जिम्मेदारी सादात को सौंपी है. सादात का नेतृत्व एर्दोगन का सैन्य सलाहकार अदनान तनरिवर्दी करता है, जिसने कश्मीर में जन्मे सैयद गुलाम नबी फई (Syed Ghulam Nabi Fai) नाम के आतंकी को नियुक्त किया है।
फई ने अमेरिका में कश्मीर के खिलाफ साजिश रचने के लिए अमेरिकी काउंसिल ऑफ कश्मीर (KAC) की स्थापना की थी। इस संस्था की फंडिग पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई करती है। यह संगठन अब तुर्की के सादात और इस्लामिक दुनिया नाम के एक एनजीओ के साथ मिलकर कश्मीर में साजिश रच रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved