img-fluid

तुर्किए ने बना डाली हाइरसोनिक मिसाइल Tayfun Block-4, जानें इसकी खासियत

July 23, 2025

डेस्क। तुर्किए (Turkiye) ने दुनिया को अपनी ताकत दिखाई है। तुर्किए ने अपनी सबसे नई और ताकतवर हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल (Hypersonic Ballistic Missile) Tayfun Block-4, दुनिया के सामने पेश की है। यह तुर्किए की पहली हाइपरसोनिक मिसाइल है, जिसे इस्तांबुल में हुए IDEF 2025 डिफेंस फेयर में दिखाया गया है। इस मिसाइल तो तुर्किए की रक्षा दिग्गज कंपनी रोकेटसन ने विकसित किया है। यह तुर्किए की स्वदेश निर्मित सबसे लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल Tayfun का हाइपरसोनिक संस्करण है।


रिपोर्ट के अनुसार, Tayfun Block-4 मिसाइल की लंबाई 6.5 मीटर, वजन 2,300 किलोग्राम और मारक क्षमता 800 किलोमीटर है। रोकेटसन ने एक बयान में कहा, “Tayfun Block-4 लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम है। यह अपने वारहेड के साथ, कई किलोमीटर दूर से ही वायु रक्षा प्रणालियों, कमान और नियंत्रण केंद्रों, सैन्य हैंगरों और महत्वपूर्ण सैन्य सुविधाओं जैसे कई रणनीतिक लक्ष्यों को नष्ट करने में सक्षम है।”

Tayfun मिसाइल का पहला वर्जन 2022 में सामने आया था। इसे बोरा मिसाइल की बुनियाद पर बनाया गया है, जो तुर्किए और चीन ने मिलकर डेवलप की थी। अक्टूबर 2022 में रिजे-आर्टविन एयरपोर्ट से इसका पहला टेस्ट हुआ था। टेस्ट के दौरान में मिसाइल ने 561 किलोमीटर दूर समुद्र में टारगेट को 5 मीटर की सटीकता से हिट किया था। इसके बाद मई 2023 में दूसरे टेस्ट के बाद इसका सीरियल प्रोडक्शन शुरू हुआ था। 3 फरवरी 2025 को तीसरे टेस्ट में Tayfun ने हाइपरसोनिक स्पीड हासिल की और यह परीक्षण भी सफल रहा था।

Share:

  • अगला उपराष्ट्रपति कौन बनेगा? पक्का चौंकाएगी बीजेपी, अंदरखाने बना यह प्लान

    Wed Jul 23 , 2025
    नई दिल्ली: भारत में उपराष्ट्रपति (Vice President) पद के लिए हलचल तेज हो गई है. जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के इस्तीफे के बाद अब यह सवाल सभी को परेशान कर रहा है, आखिर अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? उपराष्ट्रपति नॉमिनी का नाम न सिर्फ चौंकाने वाला होगा, बल्कि राजनीतिक समीकरणों (Political Equations) को साधने वाला भी. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved