
इस्लामाबाद । तुर्की के विदेश मंत्री (Turkish Foreign Ministe) मेवलुत कैवसोग्लु (Mevlut Cavasoglu) आज पाकिस्तान (Pakistan) दौरे पर होंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि श्री कैवसोग्लु दो दिन के दौरे पर मंगलवार को प्रतिनिधिमंडल के साथ पाकिस्तान पहुंचेंगे। इस दौरान वह पाकिस्तान के अपने समकक्ष शाह महमूद कुरेशी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और प्रधानमंत्री इमरान खान तथा राष्ट्रपति आरीफ अलवी के साथ मुलाकात करेंगे।
बयान में कहा, “दोनों देशों के विदेश मंत्री द्विपक्षीय रिश्तों की समीक्षा करेंगे और क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। श्री कैवसोग्लू की पाकिस्तान यात्रा दोनों देशों के बीच नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान का हिस्सा है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved