इस्लामाबाद। भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच तनाव अपने सबसे चरम पर है। पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पड़ोसी देश बौखलाया हुआ है। जहां एक तरफ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ गीदड़ भभकी दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी ही सरकार के मंत्री भारत के साथ खुद तनाव कम करने की गुहार लगा रहे हैं। अब दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) ने अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल से फोन पर बात की है।
पाक विदेश मंत्री इशाक डार के हवाले से दावा
तुर्की के टीवी चैनल TRT वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, यह बातचीत बुधवार देर रात हुई। यानी भारतीय सेना द्वारा सीमापार आतंकवादी ढांचे पर की गई सटीक कार्रवाई के एक दिन बाद पाकिस्तानी NSA ने कथित तौर पर डोभाल से फोन पर बात की है। TRT वर्ल्ड को दिए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने इस बातचीत की पुष्टि की। चैनल के अनुसार, यह बातचीत भारत के एनएसए अजित डोभाल और पाकिस्तान के एनएसए असीम मलिक के बीच हुई। यह पहली सीधी बातचीत है जो 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, डार ने इस बातचीत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन TRT वर्ल्ड ने बताया कि इस संपर्क को दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच तनाव को कम करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, इस टेलीफोन कॉल की पुष्टि भारत या पाकिस्तान की किसी आधिकारिक एजेंसी ने अब तक नहीं की है।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय टट्टू चालक मारा गया था। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सीमापार आतंकी ढांचे को निशाना बनाया। इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। बुधवार को इस ऑपरेशन के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए। भारत ने साफ कहा है कि यह अभियान पूरी तरह सफल रहा, और इस दौरान केवल जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े ठिकानों को ही निशाना बनाया गया।
भारत सरकार ने स्पष्ट किया कि किसी भी नागरिक या सैन्य ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने बिना ठोस सबूत के यह दावा किया कि उसने भारतीय हमले को नाकाम कर दिया। दिन भर पाकिस्तान द्वारा किए गए कई दावों को भारत ने “फर्जी खबर” और “गुमराह करने वाला प्रचार” बताकर खारिज कर दिया।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने अमेरिका, चीन, ब्रिटेन, रूस और सऊदी अरब के अपने समकक्षों से बात की। डोभाल ने इन देशों के अपने समकक्षों से कहा कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर पाकिस्तान ऐसा करता है तो वह ‘‘दृढ़ता से जवाब देने’’ के लिए तैयार है।
एक सूत्र ने बताया, ‘‘एनएसए ने अपने समकक्षों को की गई कार्रवाई और क्रियान्वयन के तरीके के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत की कार्रवाई नपी-तुली, टकराव को नहीं बढ़ाने वाली, संतुलित और जिम्मेदाराना थी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत का इरादा तनाव बढ़ाने का नहीं है, लेकिन अगर पाकिस्तान तनाव बढ़ाने का फैसला करता है तो वह दृढ़ता से जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।’’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved