img-fluid

तुर्की के सिंगर पर ‘पुष्पा’ का गाना चुराने का आरोप, होगा लीगल एक्शन

July 01, 2025

मुंबई। फिल्म ‘पुष्पा – द राइज’ (Pushpa – The Rise) का गाना ‘ऊ अंटावां’ कंपोज करने वाले देवी श्री प्रसाद (Shri Prasad) ने एक तुर्की गायक (Turkish singer) पर उनका गाना कॉपी (Song copy) करने का आरोप लगाया है। देवी श्री प्रसाद का आरोप है कि सिंगर अतिए ने ‘एनलायाना’ की धुन उनके गाने ‘ऊ अंटावां’ से चुराई है और वह उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की साल 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा – द राइज’ ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। इस फिल्म का गाना ‘ऊ अंटावां’ लोगों की जुबान पर चढ़ गया था।


तुर्की में कॉपी किया गया पुष्पा का गाना
सामंथा रूथ प्रभु के हुक स्टेप्स के लोग दीवाने हो गए और आज भी यह गाना लोगों की प्लेलिस्ट में जगह बनाए हुए है। देवी श्री प्रसाद ने इस गाने को कंपोज किया था और इसके ऑरिजनल वर्जन को गाया था इंद्रावती चौहान ने। लेकिन अब सात महीने पहले रिलीज हुए एक तुर्की सिंगर के गाने को जब आप सुनेंगे तो दोनों गानों की धुन में समानता साफ पता चलती है। देवी श्री प्रसाद (DSP) ने उनका गाना चुराए जाने को लेकर एक इवेंट में नाराजगी जाहिर की।

कॉपी किए जाने पर क्या बोले देवी श्री
डीएसपी ने कहा, “हमारी फिल्म ‘पुष्पा – द राइज’ के ‘ऊ अंटावां’ सॉन्ग को तमाम लोगों ने अलग-अलग तरह से एन्जॉय किया। लेकिन अब मुझे पता चला है कि इसे तुर्की में कॉपी किया गया है। सिंगर अतिए के वर्जन में कई समानताएं हैं। इसे साफ-साफ कॉपी बताया जा सकता है।” देवी श्री प्रसाद ने गाना कॉपी किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की, लेकिन साथ ही साथ यह भी कहा कि यह इस बात को भी बताता है कि कैसे हमारा म्यूजिक इंटरनेशनल अपील पैदा करता है।

सिंगर के खिलाफ केस करेंगे डीएसपी
डीएसपी ने कहा कि वह इस मामले में कानूनी एक्शन लेने और उनके (अतिए) के खिलाफ केस दर्ज कराने के बारे में सोच रहे हैं। लेकिन साथ ही इस बात की खुशी भी जताई की तेलुगू सॉन्ग को कॉपी किया गया है। बात इस सॉन्ग में नजर आईं एक्ट्रेस सामंथा की करें तो उन्होंने पिछले दिनों एक बयान में कहा था कि किसने सोचा था कि मैं एक स्पेशल सॉन्ग करूंगी, और वो भी तब जब उसमें मुझे काफी हॉट दिखना था। मैंने तो हमेशा ही क्यूट और बबली गर्ल वाले किरदार निभाए हैं।

Share:

  • इजरायल ने की अमेरिका से हथियारों की डील, खरीदेगा 51 करोड़ डॉलर के हथियार

    Tue Jul 1 , 2025
    नई दिल्ली. पिछले दिनों ईरान (Iran) के साथ जंग (War) के दौरान इजरायल (Israel) ने बड़े स्तर पर अपने हथियारों (Weapons) का प्रयोग किया. हथियारों में कमी आने के बाद अब अमेरिका, इजरायल को हथियारों की खेप भेजने वाला है. दोनों देशों के बीच भारी-भरकम डील हुई है. अमेरिका (US) ने सोमवार (30 जून, 2025) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved