
डेस्क: शादी समारोह (Wedding News) में हल्दी की रस्म और मंगल गीतों की धुन तो आपने बहुत सुनी होगी. लेकिन जिस थाने में अपराधियों से जुड़े मामलों के अलावा कुछ और नहीं देखने को मिलता, वहां भी एक अनोखा आयोजन देखने को मिला. प्रतापगढ़ जिले के अरनोद उपखंड मुख्यालय के थाने में अपनी शादी की छुट्टी पर जा रही महिला कांस्टेबल को थाना अधिकारी और थाने के स्टाफ ने अनोखे अंदाज में विदाई दी. अपनी शादी के लिए छुट्टी लेकर जा रही महिला कॉन्स्टेबल नागु को सीआई अजय सिंह राव और थाने के स्टाफ ने थाने में ही हल्दी की रस्म अदा कर शादी की शुभकामनाओं के साथ कांस्टेबल को छुट्टी पर भेजा.
शादी से पहले पुलिसकर्मियों ने मनाई हल्दी
थाने के महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों ने दुल्हन बनने जा रही महिला कॉन्स्टेबल को हल्दी लगाई. महिला कांस्टेबल नागु की 13 मई को शादी होने वाली है. अपनी शादी से पहले छुट्टी लेकर अपने घर को जाने वाली थी लेकिन उसे क्या पता था कि थाने के स्टाफ ने उसके लिए एक अनोखा सरप्राइज प्लान कर रखा है. शादी की छुट्टी पर जाने से पहले सीआई अजय सिंह राव ने अपने स्टाफ के साथ थाने में ही हल्दी की रस्म कर महिला कॉन्स्टेबल को छुट्टी की मंजूरी दी.
थाने में मनाया गया शादी का उत्सव
शादी वाले घर में हल्दी की रस्म के साथ ही उत्सवी माहौल शुरू हो जाता है. घरों में दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom) को हल्दी लगाने के साथ ही गीत गाए जाते हैं और शादी का उत्सव मनाया जाता है. लेकिन महिला कॉन्स्टेबल नागु की शादी का उत्सव उसके कार्यरत थाने से शुरू हुआ.
पुलिसकर्मियों ने अचानक दिया सरप्राइज
थाना अधिकारी सीआईडी अजय सिंह राव ने बताया कि जैसे ही उन्हें महिला कॉन्स्टेबल की शादी का पता चला तो उन्होंने तुरंत उसकी हल्दी की रस्म का प्लान किया. वह ड्यूटी कर रही थी हम सबने उसे सरप्राइज दिया. थाने में हल्दी की रस्म हो जाने से अब नागु के गांव में इस रस्म को दुबारा किया जाएगा. छुट्टी मिलने के बाद शाम को नागु को थाना स्टाफ ने विदाई दी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved