
भोपाल। प्रदेश में बेलगाम और भ्रष्ट नौकरशाही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उम्मीदों को किस तरह से पलीता लगा रही हैं। इसका अंदाजा धार जिले में निरस्त किए विवाह समारोह से लगाया जा सकता है। धार जिला प्रशासन ने हल्दी-तेल चढ़ी 314 कन्याओं के विवाह समारोह को सात फेरों से कुछ घंटे पहले ही स्थगित करने का क्रूर फैसला किया है। इतना ही नहीं निरंकुश अफसरों ने पिछले 35 दिन में विवाह समारोह को तीसरी बार स्थगित किया है। हर बार कन्यादान विवाह योजना के तहत सरकार से मिलते वाली सामग्री घटिया सप्लाई की जाती है। इस मामले में धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सफाई देते हुए कहा कि विवाह समारोह को अगले 3-4 दिन के भीतर फिर से आयोजित कराया जाएगा।
विधानसभा में उठ चुका है मामला
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में घटिया सामग्री वितरित करने का मामला विधानसभा में भी उठ चुका है। इससे पहले जनजातीय कार्य विभाग की मंत्री मीना सिंह का वीडियो भी सामने आया था। जिसमें वे कन्यादान विवाह योजना में घटिया सामग्री लौटाकर नगद राशि लेने की बात कर रही थीं। खास बात यह है कि सरकार ने अभी तक कन्यादान योजना में घटिया सामग्री बांटने के मामले में एक भी सरकारी नुमाइंदे पर कार्रवाई नहीं की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved