img-fluid

दुनिया में उथल-पुथल…जयशंकर बोले- US ने शुरू किया ग्लोबल ट्रेड वार

May 23, 2025

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समय यूरोप के तीन देशों के दौरे पर हैं. वह इस समय नीदरलैंड्स में हैं. यहां उन्होंने आतंक के खिलाफ भारत की तरफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान के आतंक पर,यूक्रेन और गाजा में युद्ध, अमेरिका के व्यापार युद्ध, और कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा की. इसके साथ ही कई अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात रखी. जयशंकर ने विश्व के बहुध्रुवीय होने और एशिया के उदय पर जोर दिया.


एस जयशंकर ने पोलिटिकेन के साथ एक प्रमुख इंटरव्यू में कहा कि वे डेनमार्क को लेकर उत्साहित हैं. भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा कि दुनिया एक गड़बड़ दौर से गुज़र रही है. क्योंकि दुनियाभर में उथल-पुथल मची हुई है. उन्होंने कहा कि गाजा और यूक्रेन में विनाशकारी युद्ध चल रहे हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका ने वैश्विक व्यापार युद्ध की घोषणा की है. चीन ताइवान को धमका रहा है, जबकि भारत और पाकिस्तान एक संक्षिप्त लेकिन गहन सैन्य संघर्ष के बाद अपनी सांसें थाम रहे हैं. विदेश मंत्री ने कहा इस सब के बाद भी दुनिया एक बार फिर से बैलेंस हो रही है. दुनिया कम पश्चिमी, अधिक विविध, अधिक वैश्विक और काफी हद तक अधिक एशियाई होती जा रही है.

Share:

  • MP : भोपाल-इंदौर हाइवे पर हाई स्पीड कार सड़क से उतर पेड़ में जा घुसी, 3 दोस्तों की मौत

    Fri May 23 , 2025
      भोपाल.  मध्य प्रदेश (MP) के भोपाल-इंदौर (Bhopal-Indore) हाइवे (highway) पर बैरागढ़ (Bairagarh) के आगे भैंसाखेड़ी इलाके में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा (Horrific road accident) हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में कार सवार 4 दोस्तों में से 3 की मौके पर ही मौत हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved