img-fluid

टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन, जिम करते हुए आया हार्ट अटैक

November 11, 2022

मुंबई: टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर हस्तियों में से एक एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, सिद्धांत का निधन जिम में वर्कआउट के दौरान हुआ है. बता दें कि हाल ही में एक्टर ने अपना नाम आनंद सूर्यवंशी से बदलकर सिद्धांत सूर्यवंशी कर लिया था. सिद्धांत के आकस्मिक निधन से हर कोई हैरान है. साथ ही, टीवी जगत के लिए भी ये बेहद शॉकिंग न्यूज है.

सिद्धांत की मौक की खबर ने पूरे टीवी जगत को हिला कर रख दिया है. महज 46 साल की उम्र में उनका यूं जाना हर किसी को खल रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. जहां, डॉक्टरों की टीम ने करीब 45 मिनट तक उनका इलाज कर उन्हें ठीक करने की कोशिश की. लेकिन, आखिर में डॉक्टर्स उन्हें बचाने में नाकाम रहे और एक्टर को मृत घोषित कर दिया.


फिलहाल, सिद्धांत को लेकर बस इतनी ही खबर सामने आई है कि जिम में वर्कआउट के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद अस्पताल लाया गया जहां लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया ना जा सका. इस खबर के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर हर कोई एक्टर के परिवार और करीबियों को सांत्वना दे रहा है. साथ ही, इस दुख की घड़ी में मजबूत बने रहने की दुआएं दे रहा है.

सिद्धांत ने कई टीवी सीरियल्स में काम करके घर घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. वो ‘सूफियाना इश्क मेरा’ जैसे शो का हिस्सा रह चुके हैं. उन्हें आखिरी बार जी टीवी के शो ‘क्यू रिश्तों में कट्टी बत्ती’ में देखा गया था. इसके पहले टीवी स्टार और भाभी जी घर पर हैं फेम दीपेश भान के निधन ने भी टीवी जगत को काफी सदमा पहुंचाया था.

Share:

  • Kangana Ranaut ने लिया इंस्टाग्राम से पंगा, ट्विटर पर वापसी से पहले नई आफत ली मोल

    Fri Nov 11 , 2022
    मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का विवादों के साथ पुराना नाता है. एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. कंगना खुलकर अपनी बात सभी के सामने रखने से जरा भी नहीं कतराती हैं. हालांकि उनके बयान और उनकी बातें आए दिन नए-नए विवाद पैदा करती रहती हैं. इसी बीच एक बार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved