मुंबई। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रूपल त्यागी (Rupal Tyagi) ने हाल ही में लॉस एंजेलिस में लगी भीषण आग से बचने का दिल दहला देने वाला अनुभव साझा किया। रूपल (Rupal Tyagi) दो महीने के ब्रेक पर वहां पढ़ाई कर रही थीं और जब वे वापस मुंबई लौटने वाली थीं, तो उन्हें इस आग का खौ़फनाक दृश्य देखना पड़ा।
रूपल ने बताया कि फ्लाइट में घर लौटते हुए आसमान में धुआं देखकर वह थोड़ी चिंतित हो गई थीं, लेकिन जैसे ही वे मुंबई पहुंचीं, उन्हें इस हादसे की पूरी गंभीरता का एहसास हुआ। उन्होंने कहा, “मुझे कुछ दिन पहले ही उन स्थानों पर जाने का मौका मिला था, और अब उन्हें जलते हुए देखना बेहद डरावना था।”
एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने वहां बिताए समय की यादों को संजोने के लिए कुछ यादगार चीजें खरीदी थीं, लेकिन अब जब मैं उन्हें देखती हूं, तो मुझे सिर्फ दर्द और चिंता का एहसास होता है।” रूपल के दोस्त सुरक्षित हैं, लेकिन वह फिर भी उनकी चिंता करती हैं।
रूपल ने इस हादसे से यह भी सीखा कि जिंदगी कितनी अनिश्चित है और हम कभी नहीं जान सकते कि कल क्या होगा। इस घटना ने उन्हें यह याद दिलाया कि हर दिन को पूरी तरह से जीना चाहिए, क्योंकि जीवन कभी भी हमें अप्रत्याशित घटनाओं का सामना करा सकता है।
रूपल त्यागी, जो ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ जैसे शो के लिए प्रसिद्ध हैं, बिग बॉस और झलक दिखला जा जैसे रियलिटी शो में भी हिस्सा ले चुकी हैं, अब इस घटना के बाद और भी गहरे अनुभवों के साथ अपनी जिंदगी को देख रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved