img-fluid

टीवी एक्ट्रेस Shweta Tiwari की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

September 30, 2021

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) का शेड्यूल बहुत बिजी हो गया था. इसके कारण वे बीमार पड़ गई हैं. उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया गया है. उनका इलाज चल रहा है. वे हाल ही में स्टंट पर आधारित पॉपुलर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ (Khatron Ke Khiladi 11) में दिखाई दी थीं. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार वे जल्द ही ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) में ट्राइब लीडर (tribe leader) बनकर शामिल होने वाली हैं. श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की टीम ने बताया है कि वे ठीक हैं और रिकवर कर रही हैं. उन्हें कमजोरी और लो ब्लड प्रेशर (low blood pressure) की दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया गया था. फिलहाल वे पूरी तरह ठीक हैं.



टीम की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि, ‘हमें कई फोन काल आ रहे हैं. काल करने वाले फैंस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के हेल्थ के बारे में जानना चाह रहे हैं. श्वेता तिवारी को लो ब्लड प्रेशर और कमजोरी महसूस होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे पिछले कुछ दिनों से लगातार यात्रा कर रही थीं, हो सकता है इसके कारण उन्हें कमजोरी महसूस हुई हो.’
टीम ने कहा कि, ‘हम उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने एक्ट्रेस के लिए दुआएं कीं. वे इन दिनों आराम कर रही हैं और धीरे-धीरे स्वस्थ हो रही हैं. कुछ दिनों में वे घर वापस आ जाएंगी.’ कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दिव्यांका त्रिपाठी, श्वेता का पैर दबाते दिखाई दे रहीं थीं.
श्वेता तिवारी ने बहुत स्ट्रगल करके टीवी इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाया है. उन्होंने दो शादियां कीं, लेकिन उनकी दोनों शादियां असफल हो गईं. उनके दो बच्चे हैं, जिनके साथ वे अपनी बॉन्डिंग शेयर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

Share:

  • कोरोना की वजह से बची इस महिला की जिंदगी, जानें पूरा मामला

    Thu Sep 30 , 2021
    लंदन। कोरोना वायरस (Corona virus) ने दुनियाभर में तबाही मचा रखी है. इस महामारी (Pandemic) से जूझते हुए कई लोगों की जान चली गई लेकिन ब्रिटेन (Britain) की एक महिला (Woman) की कोरोना ने जान बचा(Corona saved lives) ली. महिला का कहना है कि न उसे कोरोना के लक्षण(symptoms of corona) महसूस होते न ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved