img-fluid

तिरुचिरापल्ली से विधानसभा चुनाव अभियान शुरू करेगी टीवीके, अभिनेता विजय का हुआ भव्य स्वागत

September 13, 2025

तिरुचिरापल्ली। तमिलगा वेत्री कषगम (Tamilaga Vettri Kazhagam) अगले साल तमिलनाडु (Tamil Nadu) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर मैदान में उतर आई है। टीवीके तिरुचिरापल्ली (Tiruchirappalli) से अपने विधानसभा चुनाव अभियान मैं आ रहा हूं शुरू करने जा रही है। शनिवार को तिरुचिरापल्ली में पार्टी के संस्थापक अभिनेता-राजनेता विजय (Actor-Politician Vijay) का पार्टी के कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों ने भव्य स्वागत किया।

विजय अगले साल मार्च-अप्रैल में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को ‘मैं आ रहा हूं’ राज्यव्यापी अभियान शुरू करने के लिए तिरुचिरापल्ली पहुंचे। जैसे ही विजय चेन्नई से चार्टर्ड विमान से हवाई अड्डे पर पहुंचे तो उत्साही टीवीके कार्यकर्ताओं ने परिसर में कई स्थानों पर लगे बैरिकेड्स को हटा दिया। प्रचार वाहन में सवार होने के बाद विजय ने पार्टी कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे लहराए। समर्थक और पदाधिकारी दोपहिया वाहनों और कारों में भी एकत्र हुए।


टीवीके ने अपने प्रचार अभियान को लेकर विशेष प्रचार वाहन तैयार किया है। प्रचार बस पर सीएन अन्नादुरई और एमजी रामचंद्रन सहित प्रतिष्ठित नेताओं की तस्वीरें लगी हैं। इसमें “मैं आ रहा हूं” का नारा भी लिखा गया है। वहीं पार्टी ने अपने अभियान का नया लोगो जारी किया है। इसमें विजय का फोटो है और लिखा है कि उंगा विजय ना वरेन, वागै सुदुम वरलारु थिरुमुकिराथु (आपका विजय, मैं आ रहा हूं; जीत का इतिहास लौटता है)। लोगो की थीम विजय के इस दावे को मजबूत करती है कि उनकी पार्टी 1967 और 1977 के इतिहास को दोहराएगी, जब तमिलनाडु में मौजूदा सरकारों को सत्ता से हटा दिया गया था। लोगो में विजय अपनी बाहें फैलाकर सभी लोगों को गले लगाने का संकेत दे रहे हैं।

Share:

  • आर्यन खान को देख चौंके दिलजीत दोसांझ? बोले- ‘जब मैं गाना शूट कर रहा था, तो…’

    Sat Sep 13 , 2025
    डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख ने अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की अपकमिंग डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (The Bads of Bollywood) का एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया था। इसमें सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) सीरीज में मौजूद गाने ‘तेनु की पता’ शूट करते दिख रहे थे। इसे साझा करते हुए किंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved